👉 पूरी खबर पढने के लिए यहाँ क्लिक करें


कलेक्टर श्री पी.एस. एल्मा की उपस्थिति में आज शुक्रवार को सिंघौरी चौक बेमेतरा में स्थापित भक्त माता कर्मा की प्रतिमा क्षतिग्रस्त पाए जाने के संबंध में चर्चा एवं समाधान हेतु साहू समाज बेमेतरा के पदाधिकारियों की बैठक जिला एवं पुलिस प्रशासन के अधिकारियों की उपस्थिति में कलेक्टर कक्ष में रखी गई। बैठक में साहू समाज के पदाधिकारियों के द्वारा मांग रखी गई की उनकी आराध्य भक्त माता कर्मा की मूर्ति जो क्षतिग्रस्त हो गई है, उसे हटाकर नई प्रतिमा स्थापित की जावे और जो भी इसके दोषी हैं उसके विरुद्ध अतिशीघ्र कार्यवाही की जावे।

जिला प्रशासन के द्वारा उपस्थित पदाधिकारियों से ये जानकारी दी गई की क्षतिग्रस्त प्रतिमा की गुणवत्ता जांच हेतु तकनीकी विशेषज्ञ कार्यपालन अभियंता आरईएस एवं सहायक अभियंता हाउसिंग बोर्ड की टीम गठित की गई है। जो तीन दिनों में जांच कर रिपोर्ट प्रस्तुत करेगी। पुलिस अधीक्षक द्वारा जानकारी दी गई की घटना की जांच पुलिस अधिकारी द्वारा की जा रही है और जो भी दोषी होगा उसके विरुद्ध कार्यवाही होगी। बैठक में उपस्थित साहू समाज के पदाधिकारियों की मांग पर सर्व सहमति से ये निर्णय लिया गया कि नगर पालिका बेमेतरा के द्वारा क्षतिग्रस्त प्रतिमा को बदलकर भक्त माता कर्मा की नई प्रतिमा स्थापित की जाएगी। बैठक में पुलिस अधीक्षक बेमेतरा भावना गुप्ता, अपर कलेक्टर डॉ. अनिल बाजपेयी, मुख्य नगर पालिका अधिकारी भूपेन्द्र उपाध्याय, थाना प्रभारी अजय सिंहा, नगर पालिका अध्यक्ष शकुंतला मंगत साहू, संरक्षक तहसील साहू संघ मंगत साहू, अध्यक्ष तहसील साहू संघ बेमेतरा छोटेलाल साहू, उपाध्यक्ष तहसील साहू संघ बेमेतरा कमला साहू, सचिव तहसील साहू संघ बेमेतरा खोमराम साहू, नगर साहू संघ अध्यक्ष रामाधर साहू उपस्थित थे।

********Advertisement********

छत्तीसगढ़ प्रदेश का पहला लोकल 🏘️🏚️🏡ऑनलाइन प्रॉपर्टी क्लासिफाइड🏢🏬🏣 खरीदी -बिक्री /किराया/लीज आपके मोबाइल और डेस्कटॉप पर





👉 पूरी खबर पढने के लिए यहाँ क्लिक करें


कलेक्टर श्री पी.एस.एल्मा ने आज अपने कक्ष में खरीफ फसल वर्ष 2023- 24  को लेकर जिला खाद्य अधिकारियों की बैठक ली। उन्होंने सार्वजनिक वितरण प्रणाली की विभिन्न योजनाओं अंतर्गत खाद्यान्न वितरण एवं उठाव की प्रगति की विकासखंडवार समीक्षा की।

    उन्होंने खाद्य विभाग के अंतर्गत पीडीएस वितरण कार्य, चावल भंडारण की उपलब्धता आदि की जानकारी लेकर राशन वितरण की व्यवस्था समय अवधि में करने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने बैठक में एफसीआई एवं नान में चावल जमा करने की समीक्षा की एवं समय में चावल जमा करने के निर्देश दिए। उन्होंने राइस मिलर्स के परिवहन बारदाना भुगतान आदि के संबंध में अधिकारियों से विस्तृत चर्चा की। एफसीआई एवं नान में जमा बारदाना मिलर्स की परेशानियों की समस्याओं का निराकरण करने निर्देश दिए।

     अधिकारियों ने उचित मूल्य की दुकानों से प्राप्त पीडीएस बारदानों की जानकारी से अवगत कराया। सामान्य एवं फोर्टिफाइड चावल के उठाव व भंडारण की जानकारी दी। अधिकारियों ने खरीफ विपणन वर्ष 2022-23 एग्रीमेंट, डीओ, उठाव और जमा चावल से कलेक्टर को अवगत कराया।

कलेक्टर ने बैठक में किसान पंजीयन, धान का रकबा, गिरदावरी, कस्टम मिलिंग, धान परिवहन वित्तीय व्यवस्था सहित धान खरीदी के लिए सभी आवश्यक व्यवस्थाओं की तैयारी की समीक्षा की। खरीफ विपणन वर्ष 2023-24 में धान की खरीदी का लक्ष्य अनुसार कार्य योजना बनाने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने अधिकारियों को हर हाल में एक नवम्बर से पहले तक जिले के सभी उपार्जन केंद्रों में धान खरीदी की पुख्ता व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि एक नवम्बर से धान खरीदी को ध्यान में रखते हुए सभी समितियों में बारदाने की पर्याप्त व्यवस्था की जानी चाहिए।

********Advertisement********

छत्तीसगढ़ प्रदेश का पहला लोकल 🏘️🏚️🏡ऑनलाइन प्रॉपर्टी क्लासिफाइड🏢🏬🏣 खरीदी -बिक्री /किराया/लीज आपके मोबाइल और डेस्कटॉप पर





👉 पूरी खबर पढने के लिए यहाँ क्लिक करें


बेमेतरा ज़िले के शहरी क्षेत्रों में मुख्यमंत्री स्लम स्वास्थ्य योजना की मोबाइल मेडिकल यूनिट (एमएमयू) से स्लम बस्तियों के लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण और इलाज आसान हुआ है। शहरी झुग्गी बस्तियों में निवासरत लोगों की नियमित जांच-उपचार-दवा का लाभ और बेहतर एवं सरल तरीक़े मिलने लगा है । इसके लिए मुख्यमंत्री स्लम स्वास्थ्य योजनांतर्गत दो मोबाईल मेडिकल यूनिट वाहन एक नगरपालिका बेमेतरा और साजा पहले ही को मिल गयी है। जिससे ज़िले के स्लम इलाकों में रहने वाले लोग ना सिर्फ इन मोबाइल मेडिकल यूनिट पर डॉक्टरों से अपना इलाज करा करा रहे, साथ ही यहां से दवाईंयां और 41 तरह के टेस्ट भी मुफ्त किए जा जा रहे।

ज़िले में अब तक लगभग 740 कैम्प लगा कर 73565 मरीजों का इलाज किया है। इन मरीजों में से 20808 मरीजों का मुफ्त लैब टेस्ट किया गया है। वही 62389 मरीज़ों को मुफ़्त दवा का वितरण किया गया है। एमएमयू में 41 प्रकार के विभिन्न लैब टेस्ट किये जाते हैं। इनमें खून, मल-मूत्र , थूक, टीबी, थायराइड, मलेरिया, टाईफाईड की जांच कुशल लैब टेक्निशियन द्वारा अत्याधुनिक मशीनों से की जाती है। एमएमयू में मुफ्त दवा वितरण सेवा का लाभ लेते हुये लगभग चार लाख चालीस हजार मरीजों ने

अब ज़िले में स्लम बस्तियों के मरीजों को मुफ्त जांच, उपचार और दवा की सुविधा और बेहतर तरीक़ेमिल रही है। आधुनिक उपकरण से सुसज्जित मोबाईल मेडिकल यूनिट स्वास्थ्य सेवाएं दे रही । एमएमयू में 41 प्रकार के विभिन्न लैब टेस्ट किये जाते हैं। इनमें खून, मल-मूत्र , थूक, टीबी, थायराइड, मलेरिया, टाईफाईड की जांच कुशल लैब टेक्निशियन द्वारा अत्याधुनिक मशीनों से की जा रही है।

इस मोबाइल मेडिकल यूनिटों में एमबीबीएस डाक्टर ज़िले की स्लम बस्तियों में कैम्प लगाकर मरीजों को स्वास्थ्य सुविधाएं दे रहे है। एमबीबीएस डाक्टर के साथ कैम्प में मुफ्त दवा वितरण के लिए फार्मासिस्ट, मुफ्त लैब टेस्ट करने के लिए लैब मरीजों तक मुफ्त जांच, उपचार और दवा की सुविधा पहुंचाई जा रही है। बतादें कि राज्य स्थापना दिवस 01 नवंबर 2020 को मुख्यमंत्री स्लम स्वास्थ्य योजना की शुरूआत मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने की थी।

********Advertisement********

छत्तीसगढ़ प्रदेश का पहला लोकल 🏘️🏚️🏡ऑनलाइन प्रॉपर्टी क्लासिफाइड🏢🏬🏣 खरीदी -बिक्री /किराया/लीज आपके मोबाइल और डेस्कटॉप पर





👉 पूरी खबर पढने के लिए यहाँ क्लिक करें


संयुक्त जिला कार्यालय परिसर बेमेतरा में शांति, विधि व्यवस्था एवं सुरक्षा बनाए रखने कलेक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट श्री पदुम सिंह एल्मा ने एक आदेश जारी कर आगामी दो माह 21 सितम्बर 2023 तक धारा 144 लागू किया गया है। संयुक्त जिला कार्यालय परिसर के 100 मीटर की परिधि में विभिन्न विभाग संचालित है जहां दिव्यांगजन, वृद्धजन एवं महिलाओं का आवागमन रहता है। संयुक्त जिला कार्यालय परिसर में जुलूस, धरना एवं प्रदर्शन होने से दिव्यांगजन, वृद्धजन एवं महिलाओं को परेशानी का सामना करना पड़ता है तथा शासकीय कार्य प्रभावित होता है, इसलिए संयुक्त जिला कार्यालय परिसर के 100 मीटर की परिधि के आसपास शांति, विधि व्यवस्था एवं सुरक्षा बनाए रखना आवश्यक है, ताकि शासकीय कार्य सुगमता से सम्पन्न कराया जा सके।

अतः यह आवश्यक है कि उपरोक्त क्षेत्र में प्रतिबंधात्मक आदेश प्रसारित कर जुलूस, धरना, सभा एवं प्रदर्शन आदि के आयोजन को रोका जावे। यह संवेदनशील क्षेत्र है जिसके आसपास लोक शांति बनाए रखने हेतु जुलूस, धरना, आमसभा एवं प्रदर्शन को रोका जाना आवश्यक है। इसके आधार पर लोक शांति बनाए रखने के लिए उपरोक्त क्षेत्रों में जुलूस, धरना, आमसभा व प्रदर्शन हेतु प्रतिबंधित किया जाना आवश्यक है। पर्याप्त साक्ष्यों के आधार पर स्थिति की गंभीरता को देखते हुए इस आदेश से प्रभावित होने वाले व्यक्तियों को सूचना की तामीली एवं सूने जाने हेतु पर्याप्त समय न होने के कारण एकपक्षीय रूप से यह आदेश पारित किया गया है।

कलेक्टर श्री एल्मा ने धारा 144 दं.प्र.सं. में प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए बेमेतरा नगर स्थित संयुक्त जिला कार्यालय परिसर के 100 मीटर की परिधि में जुलूस, धरना, आमसभा, प्रदर्शन पर प्रतिबंधित क्षेत्र घोषित किए है। ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मी/सुरक्षाकर्मी को छोड़कर कोई भी व्यक्ति अथवा व्यक्तियों के समूह द्वारा भले ही वे अनुज्ञप्तिधारी हो, किसी प्रकार का विस्फोटक पदार्थ, अस्त्र-शस्त्र, धारदार घातक हथियार आदि लेकर नहीं चलेगा। धार्मिक परम्परा अनुसार रखे जाने वाले कृपाण आदि पर यह कंडिका प्रभावशील नहीं होगी। विभिन्न सभाओं, रैली, जुलूस, आदि करने के पूर्व संबंधित क्षेत्र के अनुविभागीय दण्डाधिकारी/कार्यपालिक दण्डाधिकारी से अनुमति लिया जाना आवश्यक होगा। आवेदन पत्र में सभाओं, रैली, जुलूस आदि के स्थान, दिनांक एवं समय का उल्लेख करते हुए पूर्ण विवरण दिया जाना आवश्यक होगा।

सभा, रैली, जुलूस आदि में लाउडस्पीकर/ध्वनि विस्तारक यंत्र आदि के लिए उपयोग किये जाने के पूर्व संबंधित क्षेत्र के अनुविभागीय दण्डाधिकारी/कार्यपालिक दण्डाधिकारी से अनुमति लिया जाना अनिवार्य होगा। कार्यालय परिसर के 100 मीटर के भीतर 05 से अधिक व्यक्ति एक साथ प्रवेश नहीं करेंगें। यह आदेश सभी प्रकार के दलों, संगठनों, संघो तथा आम जनता पर लागू होगा तथा 21 सितम्बर 2023 तक प्रभावशील रहेगा। इस आदेश का उल्लंघन करने वाले व्यक्तियों के विरूद्ध धारा 188, भा.द.वि. के अंतर्गत अभियोजन की कार्यवाही की जायेगी। यह आदेश तत्काल प्रभावशील होगा।

********Advertisement********

छत्तीसगढ़ प्रदेश का पहला लोकल 🏘️🏚️🏡ऑनलाइन प्रॉपर्टी क्लासिफाइड🏢🏬🏣 खरीदी -बिक्री /किराया/लीज आपके मोबाइल और डेस्कटॉप पर





👉 पूरी खबर पढने के लिए यहाँ क्लिक करें


पुलिस अधीक्षक श्रीमती भावना गुप्ता (भा.पु.से.) के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पंकज पटेल, एसडीओपी बेरला तेजराम पटेल, एसडीओपी बेमेतरा मनोज तिर्की, डीएसपी राजेश कुमार झा, डीएसपी कमल नारायण शर्मा, डीएसपी श्रीमती कौशिल्या साहू के मार्गदर्शन में थाना/चौकी प्रभारियों के द्वारा बेमेतरा जिले में लगातार यातायात नियमो का उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों के विरूद्ध चालानी कार्यवाही तथा माईनर एक्ट के तहत प्रतिबंधात्मक कार्यवाही कर रही है। जिसके तहत दिनांक 20.07.2023 को मोटर व्हीक्ल एक्ट के तहत यातायात पुलिस बेमेतरा ने 08 चालान मे 08 व्यक्ति एवं थाना नांदघाट ने 02 चालान में 02 व्यक्ति में कुल 10 चालान में 10 वाहन चालकों के विरूद्ध चालानी कार्यवाही किया गया। जिसमें बिना हेलमेट, बिना सीट बेल्ट, बिना कागजात, तीव्र गति व लापरवाही पुर्वक वाहन चलाने एवं यातायात के नियमो का उल्लघंन करने वाले वाहन चालको के विरूद्ध 10 प्रकरण में कुल 3400 /- रूपये समन शुल्क लिया गया।

तथा इसी क्रम में दिनांक 20.07.2023 को बेमेतरा जिले के समस्त थाना/चौकी के द्वारा माईनर एक्ट के तहत प्रतिबंधात्मक कार्यवाही करते हुए थाना साजा 03 प्रकरण मे 03 व्यक्ति , थाना नांदघाट 01 प्रकरण मे 01 व्यक्ति, थाना खम्हरिया 02 प्रकरण मे 02 व्यक्ति, थाना परपोडी 04 प्रकरण मे 04 व्यक्ति, थाना चंदनू 02 प्रकरण मे 02 व्यक्ति, चौकी मारो 01 प्रकरण में 02 व्यक्ति, चौकी देवकर 02 प्रकरण मे 03 व्यक्ति,चौकी कंडरका 01 प्रकरण मे 01 व्यक्ति, चौकी खण्डसरा 02 प्रकरण मे 03 व्यक्तियों के खिलाफ धारा 110, 107,116 (3),151 जा.फौ. के तहत कुल 18 प्रकरण में 21 व्यक्तियो के विरूद्ध प्रतिबंधात्मक कार्यवाही किया गया।

********Advertisement********

छत्तीसगढ़ प्रदेश का पहला लोकल 🏘️🏚️🏡ऑनलाइन प्रॉपर्टी क्लासिफाइड🏢🏬🏣 खरीदी -बिक्री /किराया/लीज आपके मोबाइल और डेस्कटॉप पर



Short news only from bemetara district


बेमेतरा : 21/Jul/2023

🌐 भारतीय जनता पार्टी भक्त माता कर्मा की मूर्ति खंडित होने पर जांच की मांग🌐

आज भारतीय जनता पार्टी के द्वारा कलेक्टर बेमेतरा को ज्ञापन देकर भक्त माता कर्मा की मूर्ति खंडित होने पर निर्माण कार्य की जांच की मांग शहर मंडल भाजपा द्वारा की गई तथा दोषी लोगो के ऊपर कार्यवाही की मांग की गई,ज्ञात हो की कुछ दिन पूर्व शहर के चौक पर भक्त माता कर्मा की मूर्ति खंडित हुयी थी जिसको लेकर स्थानीय जन में आक्रोश था पार्षद नीतू कोठारी ने भी प्रशासन से इसकी शिकायत की थी

Sharing is caring ! When we share,door open for others

like our Facebok page





बेमेतरा : 21/Jul/2023

🌐 दयावंत बांधे के नेतृत्व में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का बेमेतरा में पुतला दहनकिया गया🌐

आज बेमेतरा जिला मुख्यालय में जिलाध्यक्ष भाजपा अनुसूचित जाति प्रकोष्ठ दयावंत बांधे के नेतृत्व नेतृत्व में रायपुर के विधानसभा रास्ते पर नग्न प्रदर्शन कर रहे अनुसूचित जाति/अनुसूचित जन जाति (sc - st) के युवाओं को गैर जमानती धाराओं के साथ गिरफ्तारी के विरोध में अत्याचारी, अतातायी, आरक्षण विरोधी व फर्जी जाति प्रमाण पत्र के आधार पर नौकरी कर रहे अपराधियों को संरक्षण देने वाले छत्तीसगढ़ के कांग्रेसी मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का भाजपा अनुसूचित जाति मोर्चा के द्वारा आज बेमेतरा के पुराना बस स्टैंड के सिग्नल चौक पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का पुतला दहन किया गया।

Sharing is caring ! When we share,door open for others

like our Facebok page



बेमेतरा : 21/Jul/2023

🌐 आम जगह पर शराब सेवन एवं शराब पीने की सुविधा उपलब्ध कराने वाले 05 आरोपियों के विरूद्ध आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही। 🌐

पुलिस अधीक्षक श्रीमती भावना गुप्ता (भा.पु.से.) के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पंकज पटेल, एसडीओपी बेमेतरा मनोज तिर्की, एसडीओपी बेरला तेजराम पटेल, डीएसपी राजेश कुमार झा, डीएसपी श्रीमती कौशिल्या साहू के मार्गदर्शन में बेमेतरा पुलिस द्वारा अवैध शराब, जुआ, सट्टा, गांजा पर कार्यवाही की जा रही है। जिसके तहत दिनांक 19 व 20.07.2023 को थाना दाढी, साजा, नांदघाट एवं चौकी मारो में आमजगह पर शराब सेवन एवं शराब पीने की सुविधा उपलब्ध कराने वाले का कुल 05 प्रकरणों में 05 आरोपियों के विरूद्ध धारा 36(च) एवं धारा 36 (सी) आबकारी एक्ट के तहत कार्यावाही की गई हैं।

आरोपीगण –

01. भूपेन्द्र जायसवाल उम्र 40 साल निवासी नवागांवकला थाना दाढी जिला बेमेतरा।

02. देवेन्द्र साहू उम्र 36 साल निवासी चिचोला थाना साजा जिला बेमेतरा।

03. बुधारूराम साहू उम्र 32 साल निवासी परसबोड थाना साजा जिला बेमेतरा।

04. अमरदास उम्र 25 साल निवासी भोपसरा पुलिस चौकी मारो जिला बेमेतरा।

05. राजेश यादव उम्र 41 साल निवासी सिंगारपुर भाठापारा बलौदाबाजार।

Sharing is caring ! When we share,door open for others

like our Facebok page