👉 पूरी खबर पढने के लिए यहाँ क्लिक करें


मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल छत्तीसगढ़ की सभी 90 विधानसभा क्षेत्रों में प्रदेश व्यापी भेंट मुलाकात के बाद आज दुर्ग संभाग के युवाओं से भेंट मुलाकात की । इससे पहले एक अगस्त को मुख्यमंत्री श्री बघेल ने बिलासपुर में बिलासपुर संभाग के युवाओं से मुलाकात की थी। आज यहां पूरे दुर्ग संभाग के ज़िलों राजनांदगांव,कबीरधाम (कवर्धा), बालोद, बेमेतरा, खैरागढ़, मानपुर-मोहला-अंबागढ़-चौकी और दुर्ग जिले से कॉलेज और यूनिवर्सिटी में पढ़ने वाले युवा आए। कार्यक्रम जयंती स्टेडियम, भिलाई में आयोजित था। मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल एसई युवाओं से सीधी बातचीत की।

बेमेतरा ज़िले के सैकड़ों युवा विद्यार्थी भेंट मुलाकात कार्यक्रम में पहुँचे। बेमेतरा के मनीष वर्मा ने मंच पर पहुँच कर मुख्यमंत्री से भेंट की ।उन्होंने शासन की योजना का बखान छत्तीसगढ़ी भाषा में कविता के ज़रिए प्रस्तुत किया। मनीष वर्मा ने बताया कि मैं मां भद्रकाली की भूमि बेमेतरा से हूँ। आज मैं अपने छत्तीसगढ़ के विकास को आल्हा छंद से सुनाता हूँ।फिर बहुत सुंदर छंद से इसे सुनाया।

लेथे सबके धान ल भैयाए देथे बढ़िया दाम। नरवा गरवा घुरूवा के भारी शोर। मिल गे हमला भांचा राम। कका राज म खुश हे भारीए नोनी बाबू सब सियान उनकी शानदार कविता लोगों को मंत्रमुग्ध कर गई ।

ज़िले के एक और आयुर्वेद चिकित्सा के छात्र श्री हरीश साहू ने आयुर्वेद में भर्ती का अनुरोध किया कि मैं बेमेतरा के मेढ़की गांव से हूं। स्वास्थ्य केंद्र में भी इनकी नियुक्ति हो। मुख्यमंत्री ने कहा कि अभी 121 पद की वैकेंसी निकली है। और भी निकालेंगे। मुख्यमंत्री ने उन्हें ने आश्वाशन दिया।

मुख्यमंत्री के आगमन के साथ ही युवाओं का जोश दोगुना हो गया है। धुमाल और बैंड परफॉर्मेंस की धुन में उत्साहित युवाओं के “कका -कका” के नारे से गूंज उठा था जयंती स्टेडियम। कार्यक्रम स्थल में छत्तीसगढ़ महतारी के छायाचित्र के समक्ष माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलित करए राज गीत के साथ मुख्यमंत्री ने युवाओं से भेंट-मुलाकात कार्यक्रम की शुरुआत की।

********Advertisement********

छत्तीसगढ़ प्रदेश का पहला लोकल 🏘️🏚️🏡ऑनलाइन प्रॉपर्टी क्लासिफाइड🏢🏬🏣 खरीदी -बिक्री /किराया/लीज आपके मोबाइल और डेस्कटॉप पर





👉 पूरी खबर पढने के लिए यहाँ क्लिक करें


खरीफ सीजन में समय पर खाद, बीज एवं कीटनाशक की उपलब्धता सुनिश्चित कराने में जिला प्रशासन सख्त है। इसी कड़ी में उप संचालक कृषि जिला बेमेतरा श्री मोरध्वज डड़सेना के निर्देशानुसार बीते गुरुवार को ज़िले के नवागढ़ विकासखंड में संचालित अलग-अलग कृषि केंद्रों का निरीक्षण किया गयाप। निरीक्षण के दौरान साहू कृषि केंद्र तोरा ब्लॉक नवागढ़ में अनुविभागीय कृषि अधिकारी बेमेतरा श्रीति तिवारी एवं वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी नवागढ़ आर.के.चतुर्वेदी एवं ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी अश्वनी मांडले,संजय अनंत की संयुक्त टीम द्वारा उपरोक्त कृषि केंद्र में पाया गया कि संबंधित केंद्र के द्वारा बिना वैध प्रिंसिपल सर्टिफिकेट के उर्वरक एवं कीटनाशकों का अघोषित गोदाम में भंडारण कर विक्रय किया जा रहा हैए जो कि कीटनाशी अधिनियम 1968 व 1971 तथा उर्वरक नियंत्रण (आदेश) 1985 के विभिन्न प्रावधानों का स्पष्ट उल्लंघन है।

टीम ने तत्काल कार्यवाही करते हुए खाद कीटनाशक को जब्त कर दुकान एवं गोदाम को सील कर दिया गया है । उक्त केंद्र को कारण बताओ नोटिस भी जारी किया गया।

कार्यवाही की अगली कड़ी में ग्राम गाडामोर में संचालित हीरा कृषि केंद्र का औचक निरीक्षण किया गया ।जहां बिना वैद्य प्रिंसिपल सर्टिफीकेट के कीटनाशकों का भंडारण एवं उर्वरक विक्रय में पोस स्टॉक एवं भौतिक स्टॉक मे असमानता पाए जाने पर कारण बताओ नोटिस जारी किया गया।जिले के बेमेतरा ब्लॉक में भी फ़र्टिलाइज़र इंस्पेक्टर डॉ श्याम लाल साहू के द्वारा निरीक्षण के दौरान अनियमितता पाए जाने पर गौतम कृषि केंद्र और वर्मा कृषि केंद्र को नोटिस जारी किया गया है ।

********Advertisement********

छत्तीसगढ़ प्रदेश का पहला लोकल 🏘️🏚️🏡ऑनलाइन प्रॉपर्टी क्लासिफाइड🏢🏬🏣 खरीदी -बिक्री /किराया/लीज आपके मोबाइल और डेस्कटॉप पर





👉 पूरी खबर पढने के लिए यहाँ क्लिक करें


मानसून के चलते ज़िले मैं पिछले दिनों से हो रही बारिश एवं भारी बारिश संभावित अतिवृष्टि, नदी-नालों के उफान तथा बाढ़ की स्थिति निर्मित होने की वजह से लोगों की जान की सुरक्षा के कार्य को सर्वोच्च प्राथमिकता एवं तत्काल राहत पहुँचने के निर्देश कलेक्टर पदुम सिंह एल्मा ने संबंधित अधिकारियों को दिए है।

कलेक्टर श्री एल्मा ने जिले वासियों से अपील की कि नदी-नालों, पुराने पुल-पुलिया आदि को पार करते समय एहतियात बरतें। इसके साथ ही आपदा की जानकारी मिलने पर जिला स्तरीय बाढ़ कन्ट्रोल रूम 07824-222103 में इसकी सूचना दें। यह कंट्रोल रूम चौबीसों घंटे काम कर रहा है। बेमेतरा जिले में चालू मानसून के दौरान विगत एक जून से आज 4 अगस्त तक 467 मिलीमीटर औसत वर्षा रिकार्ड की गयी है।

कलेक्टर ने जन सामान्य से कहा कि वे अपने शहर या गांव में बाढ़ की संभावना और विगत वर्ष में बाढ़ के सबसे उच्च स्तरों को जानें। अपनी बहुमूल्य वस्तुओं और महत्वपूर्ण दस्तावेजों को सुरक्षित रखें। अपने नजदीकी प्राथमिक स्वास्थ्य तथा सहायता केन्द्र की जानकारी रखें। आपातकालीन किट तैयार करें, जिसमें सूखा खाद्य पदार्थ पेयजल, आवश्यक दवाएं, रेडियों, टॉर्च,,जरूरी कागजात,माचिस, रस्सी आदि शामिल हों तथा इन्हें उपयोग हेतु चालू हालत में रखंे।

बाढ़ की संभावना को देखते हुए पालतू जानवरों को पहले से ही सुरक्षित तथा ऊंचे स्थानों पर भेज दें या जल स्तर बढ़ रहा हो, तो उन्हें खुला छोड़ दें। बाढ़ की चेतावनी मिलने पर उसका पालन करें। अपने पड़ोसियों को सूचित करें तथा सुरक्षित, ऊंचे स्थानों पर चलें जाएं यदि स्थान छोड़ रहे हैं, तो अपने साथ आपाकालीन किट जरूर ले जाएं। घर छोड़ने से पहले बिजली का मुख्य स्विच, गैस और पानी के नलों को बंद कर दें एवं मित्रों व रिश्तेदारों को अपने प्रस्थान की जानकारी दें। पुलिस और दमकल अधिकारियों के अनुदेशों का पालन करें व उन्हें सहयोग दें।आपकी सुरक्षा उनका ध्येय है। उबाला हुआ या क्लोरीन की टेबलेट से साफ किया हुआ पानी पियें। सांपए विषधर प्राणियों से बचकर रहें। प्रायः बाढ़ के समय सांप के काटने की घटनाएं होती है। नवीनतम जानकारी हेतु स्थानीय मौसम और समाचार रिपोर्टों को सुनें। अपने आसपास वातावरण को साफ एवं स्वच्छ रखें।

कलेक्टर ने कहा कि बाढ़ का पानी न पियें और न ही उससे भोजन पकाएं। बाढ़ के पानी के सम्पर्क में आया हुआ खाद्य पदार्थ न खायें। बाढ़-ग्रस्त क्षेत्र में न जाएं तथा गाड़ी चलाने से बचें। मदद के बिना बाढ़ के पानी में न जाएं,बच्चों को बाढ़ के पानी के पास खेलने ना दें। उन बिजली उपकरणों का प्रयोग न करें, जो बाढ़ के पानी में भीगे हों।

********Advertisement********

छत्तीसगढ़ प्रदेश का पहला लोकल 🏘️🏚️🏡ऑनलाइन प्रॉपर्टी क्लासिफाइड🏢🏬🏣 खरीदी -बिक्री /किराया/लीज आपके मोबाइल और डेस्कटॉप पर





👉 पूरी खबर पढने के लिए यहाँ क्लिक करें


राज्य शासन कृषि एवं जैव प्रौद्योगिकी विभाग द्वारा उद्यानिकी फसलों में मौसम आधारित फसल बीमा कराने हेतु खरीफ मौसम में 16 अगस्त 2023 तक का समय तय किया गया है। उद्यानिकी फसलों की खेती कर रहे किसानों को अधिसूचित क्षेत्र आधार पर तापमान (कम, अधिक), वर्षा (कम, अधिक बेमौसम वर्षा), वायु गति, कीट एवं व्याधि प्रकोप के अनुकूल मौसम तथा स्थानीय आपदा एवं फसल विशेष के आधार पर ओलावृष्टि खरीफ मौसम हेतु अधिसूचित फसलें मिर्च, केला एवं पपीता, चक्रवाती हवाएं खरीफ मौसम हेतु अधिसूचित फसलें केला एवं पपीता को होने वाले नुकसान से बचाने के लिये पुर्नगठित मौसम आधारित फसल बीमा योजना लागू की गई है। खरीफ वर्ष 2023 में जिले के अंतर्गत बीमा कराने वाले कृषकों को अधिसूचित फसल के अनुसार निर्धारित कुल बीमित राशि का अधिकतम 5 प्रतिशत अथवा वास्तविक प्रीमियम जो भी कम हो राशि कृषक अंश के रूप में ऋणी एवं अऋणी दोनों प्रकार के कृषकों को जमा करना होंगा। अऋणी कृषक फसल लगाने का स्व घोषित प्रमाण पत्र, नक्शा खसरा, आधार कार्ड, अपने बैंक पासबुक की छायाप्रति जिसमें आईएफएससी कोड इत्यादि का उल्लेख हो जमा कर बीमा करा सकते है।

योजना के अंतर्गत ऋणी कृषकों के लिये विकल्प चयन के आधार पर क्रियान्वित होगी। ऋणी कृषक जो योजना में शामिल नहीं होना चाहते हैं उन्हें भारत सरकार द्वारा जारी चयन प्रपत्र अनुसार हस्ताक्षरित घोषणा पत्र बीमा आवेदन की अंतिम तिथि के 7 दिवस पूर्व तक संबंधित वित्तीय संस्थान में अनिवार्य रूप से जमा करना होगा। निर्धारित समय सीमा में हस्ताक्षरित घोषणा पत्र जमा नहीं करने पर संबंधित बैंक द्वारा संबंधित मौसम के लिए स्वीकृति व नवीनीकृत की गई अल्पकालीन कृषि ऋण को अनिवार्य रूप से बीमाकृत किया जावेगा। इस मामले में किसी भी प्रकार की त्रुटि संबंधित बैंक किसानों के स्वीकार दावों के भुगतान के लिये उत्तरदायी होगा। बीमा के दायरे में आयेंगी ये फसलें - टमाटर, बैगन, मिर्च, अदरक, केला, पपीता और अमरूद की फसलें खरीफ मौसम हेतु फसल बीमा के लिये अधिग्रहित की गई है।

बीमा कराने हेतु अधिकृत संस्थाऐं हैं - च्वाइस सेंटर, भारतीय कृषि बीमा कम्पनी के प्रतिनिधि, लोक सेवा केन्द्र, बैंक शाखा, सहकारी समिति तथा विकासखण्ड में स्थापित शासकीय उद्यान रोपणी क्रमशः शासकीय उद्यान रोपणी, पड़कीडीह बेमेतरा (मोबा. नं. 78282-81733), शासकीय उद्यान रोपणी मोहगांव साजा (मोबा. नं. 98935-02037) शासकीय उद्यान रोपणी नेवनारा बेरला (मोबा. नं. 94242-14107) शासकीय उद्यान रोपणी, झिलगा, नवागढ़ (मो. नं. 78287-24673) से भी संपर्क किया जा सकता है।

********Advertisement********

छत्तीसगढ़ प्रदेश का पहला लोकल 🏘️🏚️🏡ऑनलाइन प्रॉपर्टी क्लासिफाइड🏢🏬🏣 खरीदी -बिक्री /किराया/लीज आपके मोबाइल और डेस्कटॉप पर





👉 पूरी खबर पढने के लिए यहाँ क्लिक करें


पुलिस अधीक्षक श्रीमती भावना गुप्ता (भा.पु.से.) के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पंकज पटेल, एसडीओपी बेरला तेजराम पटेल, एसडीओपी बेमेतरा मनोज तिर्की, डीएसपी राजेश कुमार झा, डीएसपी कमल नारायण शर्मा, डीएसपी श्रीमती कौशिल्या साहू के मार्गदर्शन में थाना/चौकी प्रभारियों के द्वारा बेमेतरा जिले में लगातार यातायात नियमो का उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों के विरूद्ध चालानी कार्यवाही तथा माईनर एक्ट के तहत प्रतिबंधात्मक कार्यवाही कर रही है। जिसके तहत दिनांक 03.08.2023 को मोटर व्हीक्ल एक्ट के तहत पुलिस चौकी कंडरका ने 04 चालान में 04 व्यक्ति, कुल 04 चालान में 04 वाहन चालकों के विरूद्ध चालानी कार्यवाही किया गया। जिसमें बिना हेलमेट, बिना कागजात, तीव्र गति व लापरवाही पुर्वक वाहन चलाने एवं यातायात के नियमो का उल्लघंन करने वाले वाहन चालको के विरूद्ध 04 प्रकरण में कुल 1,200 /- रूपये समन शुल्क लिया गया।

तथा इसी क्रम में दिनांक 03.08.2023 को बेमेतरा जिले के समस्त थाना/चौकी के द्वारा माईनर एक्ट के तहत प्रतिबंधात्मक कार्यवाही करते हुए थाना नवागढ 03 प्रकरण मे 04 व्यक्ति , थाना नांदघाट 01 प्रकरण मे 02 व्यक्ति, थाना खम्हरिया 02 प्रकरण मे 02 व्यक्ति, थाना साजा 06 प्रकरण मे 10 व्यक्ति, चौकी मारो 02 प्रकरण मे 02 व्यक्ति, चौकी कंडरका 01 प्रकरण में 01 व्यक्ति, चौकी देवरबीजा 01 प्रकरण में 01 व्यक्ति के खिलाफ धारा 110, 107,116 (3) जा.फौ. के तहत कुल 16 प्रकरण में 22 व्यक्तियो के विरूद्ध प्रतिबंधात्मक कार्यवाही किया गया।

********Advertisement********

छत्तीसगढ़ प्रदेश का पहला लोकल 🏘️🏚️🏡ऑनलाइन प्रॉपर्टी क्लासिफाइड🏢🏬🏣 खरीदी -बिक्री /किराया/लीज आपके मोबाइल और डेस्कटॉप पर





👉 पूरी खबर पढने के लिए यहाँ क्लिक करें


दिनांक 03.08.2023 को प्रार्थी भुवनेश्वर कुमार पिता कुवर सिंह यादव उम्र 21 साल साकिन वार्ड नं. 03 कचहरीपारा बेमेतरा थाना व जिला बेमेतरा ने रिपोर्ट दर्ज कराया कि दिनांक 01.08.2023 के मध्यरात्रि में घर के खिडकी तरफ से अज्ञात आरोपी के द्वारा घर अंदर प्रवेश कर घर में रखे दो नग मोबाईल, एक विवों कंपनी के मोबाईल कीमती 7000/- रूपये एवं एक नारजो 38ए मोबाईल कीमती 6000/- रूपये जुमला कीमती करीबन 13,000/- रूपये को अज्ञात चोर चोरी कर ले गया है कि रिपोर्ट पर अपराध सदर धारा 457, 380 भादवि. पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

उक्त घटना के संबंध में वरिष्ट अधिकारियो को अवगत कराया गया । जिस पर पुलिस अधीक्षक श्रीमती भावना गुप्ता (भा.पु.से.) ने आरोपी पतासाजी हेतु आवश्यक निर्देश दिये। जिसके तहत अति. पुलिस अधीक्षक पंकज पटेल एवं एसडीओपी बेमेतरा मनोज तिर्की के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी सिटी कोतवाली बेमेतरा एवं सायबर सेल टीम को अपराध विवेचना हेतु थाना स्टाफ के साथ माल मुल्जिम पतासाजी में लगाया गया ।

प्रकरण में विवेचना माल मुल्जिम पतासाजी के दौरान आरोपी भीष्मा वर्मा एवं एक विधि के साथ संघर्षरत् बालक को उक्त घटना के संबंध में पुछताछ करने पर अपना जुर्म स्वीकार किया। आरोपी के कब्जे से चोरी गये एक विवों कंपनी का मोबाईल कीमती 7,000/- रूपये एवं एक नारजो 38ए मोबाईल कीमती 6,000/- रूपये एवं घटना के दौरान रखे एक लोहे का धारदार चाकूनुमा हथियार कीमती 250/- रूपये, जुमला कीमती करीबन 13,250/- रूपये को बरामद किया गया। प्रकरण में धारा 34 भादवि एवं आरोपी भीष्मा वर्मा के द्वारा चोरी करने के दौरान लोहे के धारदार वस्तु बडा चाकूनुमा हथियार मिलने पर आरोपी भीष्मा वर्मा के विरूद्ध धारा 25 आर्म्स एक्ट जोडा गया।

प्रकरण में आरोपी भीष्मा वर्मा पिता मोहन वर्मा उम्र 19 साल साकिन कंतेली थाना व जिला बेमेतरा को आज दिनांक 04.08.2023 को विधिवत गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय में पेश किया गया एवं एक विधि के साथ संघर्षरत् बालक को माननीय न्याय किशोर बोर्ड न्यायालय में पेश किया गया।

उपरोक्त कार्यवाही में थाना सिटी कोतवाली बेमेतरा प्रभारी निरीक्षक अजय कुमार सिन्हा, सायबर सेल प्रभारी सउनि अरविन्द शर्मा, सउनि रेशम लाल भास्कर, प्रधान आरक्षक रामेश्वर मांडले, आरक्षक इंद्रजीत पांडेय, विनोद पात्रे, राजेश ध्रुव, लव कुमार यादव, योगेन्द्र सोनी एवं अन्य थाना स्टाफ का सराहनीय भुमिका रही।

********Advertisement********

छत्तीसगढ़ प्रदेश का पहला लोकल 🏘️🏚️🏡ऑनलाइन प्रॉपर्टी क्लासिफाइड🏢🏬🏣 खरीदी -बिक्री /किराया/लीज आपके मोबाइल और डेस्कटॉप पर



Short news only from bemetara district ,dated: 4th August 2023



बेमेतरा : 04/Aug/2023

🌐 ग्राम बिटकुली एवं झिरिया में 11/07/2023 को जनसुनवाई को निरस्त करने के लिये कलेक्टर को युवा मोर्चा ने ज्ञापन दिया🌐

प्लांट स्थापना के विरोध में लिखे गए पत्र के आधार पर आयोजित जनसुनवाई को निरस्त करने का कष्ट करें माननीय मुख्यमंत्री महोदय ने पर्यावरण को ध्यान में रखते हुए धार्मिक स्थल के 10 किलोमीटर के परिधि में किसी भी प्रकार के स्पंज आयरन की फैक्ट्री नहीं खोलने की घोषणा की गई है

ज्ञात हो कि प्रस्तावित प्लांट के आस पास लगभग 300 एकड़ की भूमि पर वन विभाग द्वारा वृक्षारोपण किया गया है जो इस प्लांट की स्थापना के विपरीत प्रभाव पड़ेगा प्रस्तावित प्लांट के क्षेत्र में लगभग 10 किसानों की जमीन है प्लांट स्थापना से यह कृषक खेती करने से वंचित हो जाएगा

इस समय कृषि कार्य में किसान जनता व्यस्त है ऐसी स्थिति में जनसुनवाई करना उचित नहीं है वर्तमान समय में आई फ्लू बीमारी तेजी से फैल रही है ऐसी स्थिति में इस आयोजन से बीमारी फैलती है तो पर्यावरण विभाग की जवाबदारी होगी

महोदय से निवेदन है की जनसुनवाई को उपरोक्त बिंदुओं के निराकरण किए बिना निरस्त नहीं किया गया तो हम युवा मोर्चा जिला बेमेतरा उग्र आंदोलन धरना प्रदर्शन प्लांट के लिए प्रस्तावित स्थान पर किया जाएगा जिसके लिए शासन-प्रशासन जवाबदार रहेगा

इस विषय पर आज कलेक्टर महोदय के नाम युवा मोर्चा के द्वारा ज्ञापन सौपा गया जिसमे मुख्य रूप से युवा मोर्चा जिलाध्यक्ष परमेश्वर वर्मा , प्रदेश कार्यसमिति सदस्य निखिल साहू , महामंत्री तारण राजपुत, जिला उपाध्यक्ष योगेश वर्मा , मंडल अध्यक्ष धर्मेंद्र साहू , मंडल उपाध्यक्ष साहित्य ठाकुर , मंडल मंत्री गोपी देवांगन ,मोहन यादव ,उपस्थित रहे





Sharing is caring ! When we share,door open for others

like our Facebok page



दाढी : 04/Aug/2023

🌐 थाना दाढी प्रभारी ने ली थाना क्षेत्रांतर्गत के ग्राम सरपंच, सचिव एवं कोटवार की बैठक।🌐

पुलिस अधीक्षक श्रीमती भावना गुप्ता (भा.पु.से.) के निर्देशन एवं अतिरिक्त अधीक्षक पंकज पटेल, सायबर सेल नोडल अधिकारी एवं एसडीओपी बेमेतरा मनोज तिर्की के मार्गदर्शन में आज दिनांक 04.08.2023 को थाना दाढी प्रभारी निरीक्षक संतोषी ग्रेस एवं स्टाफ द्वारा थाना दाढी क्षेत्रांतर्गत के ग्राम पंचायत के सरपंच, सचिव एवं ग्राम कोटवारों की बैठक लिया गया। जिसमें मवेशी मालिको से अपील करने कहा कि अपने मवेशीयों को बांध कर रखे। ताकि इनकी वजह से होने वाली दुर्घटना से बचा जा सके। मवेशी के सडक पर घुमने, बैठने से सडक दुर्घटना होती है। जिससे लोगो और मवेशीयों की जान चली जाती है। साथ ही घर - घर जाकर मवेशी मालिको को अपने मवेशीयों को घर में रखने तथा चरवाहों की देखरेख में चराने के लिए भेजने, सडक पर स्वतंत्र रूप से घुमने हेतु न छोडने के संबंध में समझाईस दी गई।

Sharing is caring ! When we share,door open for others

like our Facebok page



धमधा: 04/Aug/2023

🌐 मधा में जिला सहकारी केंद्रीय बैंक मर्यादित दुर्ग के धमधा शाखा के नवीन भवन का लोकार्पण🌐

आज मा.रविन्द्र चौबे कैबिनेट मंत्री एवं राजेंद्र साहू के द्वारा धमधा में जिला सहकारी केंद्रीय बैंक मर्यादित दुर्ग के धमधा शाखा के नवीन भवन का लोकार्पण किया। जिसके निर्माण से बैंक के कामों का संचालन और अच्छी से होगा और किसानों भाइयों को भी बैंक संबंधी कामों में आसानी होगी।

Sharing is caring ! When we share,door open for others

like our Facebok page



बेमेतरा : 04/Aug/2023

🌐 ग्राम पंचायत सोंढ़ में आयोजित शाला प्रवेश उत्सव एवं लोकार्पण व भूमिपूजन समारोह में बेमेतरा विधायक🌐

बेमेतरा विधानसभा क्षेत्र के ग्राम पंचायत सोंढ़ में आयोजित शाला प्रवेश उत्सव एवं लोकार्पण व भूमिपूजन समारोह में बेमेतरा विधायक आशीष छाबड़ा मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए.. मां सरस्वती एवं छत्तीसगढ़ महतारी की पूजा अर्चना करते हुए निम्न विकास कार्यों का लोकार्पण एवं भूमिपूजन किया..

1- छह करोड़ रुपए की लागत से निर्मित करामाल से सोंड पहुंच मार्ग के निर्माण कार्य का लोकार्पण..

2- सात लाख रुपए की लागत से शीतला माता मंदिर पहुंच मार्ग के निर्माण कार्य का भूमिपूजन..

3- पांच लाख रुपए की लागत से निर्मित होने वाली सी.सी. रोड के निर्माण कार्य का भूमिपूजन..

4- ढाई लाख रुपए की लागत से साहू समाज भवन में निर्मित होने वाले आहता निर्माण कार्य का भूमिपूजन..

5. तीन लाख रुपए की लागत से मिनी माता चौक में मंच निर्माण का भूमिपूजन कर निर्माण कार्य प्रारंभ करवाया..

साथ ही उपस्थित नव प्रवेशी छात्रों को मीठा खिलाकर हार्दिक बधाई एवं उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दीं.. एवं ग्रामवासियों व छात्रों की मांग अनुरूप ''शासकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय'' में साइकिल स्टैंड हेतु 5 लाख रुपए की घोषणा किया..

Sharing is caring ! When we share,door open for others

like our Facebok page



धमधा : 04/Aug/2023

🌐 साजा विधान सभा क्षेत्र के धमधा में स्वामी आत्मानंद इंग्लिश मीडियम स्कूल का शुभारंभ🌐

आज शिक्षा मंत्री मा. रविन्द्र चौबे जी के द्वारा साजा विधान सभा क्षेत्र के धमधा में स्वामी आत्मानंद इंग्लिश मीडियम स्कूल का शुभारंभ किया और नवप्रवेशी बच्चों को शुभकामनाएं दी,उन्हों ने कहा कि शिक्षा के क्षेत्र में कांग्रेस सरकार ने नया दौर लाया है, जिससे गरीब के बच्चे भी इंग्लिश मीडियम स्कूल में मुफ्त में शिक्षा ग्रहण कर रहे हैं।

Sharing is caring ! When we share,door open for others

like our Facebok page



साजा : 04/Aug/2023

🌐 थाना साजा पुलिस की कार्यवाही 🌐

दिनांक 4.8.23 को साजा टाउन पुराना बस स्टैंड चौक में गौकरण वर्मा पिता पंचराम वर्मा उम्र 23 साल पता वार्ड नंबर 5 साजा थाना साजा जिला बेमेतरा दुवारा अकारण गाली गुप्तार करके उत्पात मचा रहा था जिसे आने जाने वाले राहगीरों एवं वरिष्ठ नागरिकों को काफी परेशानी हो रही थी, मौके पर थाना स्टाफ द्वारा जाकर समझाई दिया गया उक्त आरोपी आवेशित होकर उपद्रव करने लगे जिसे गिरफ्तार कर थाना लाया गया एवं उपरोक्त आरोपी के विरुद्ध धारा 151/107,116(3) जा. फौ की कार्यवाही कर इस्तगासा श्रीमान एसडीएम न्यायालय साजा मे पेश किया गया है..

Sharing is caring ! When we share,door open for others

like our Facebok page



बेमेतरा : 04/Aug/2023

🌐 अवैध मादक पदार्थ गांजा 05 किलो 430 ग्राम के साथ एक युवक गिरफ्तार। 🌐

पुलिस अधीक्षक श्रीमती भावना गुप्ता (भा.पु.से.) के निर्देशन एवं अतिरिक्त अधीक्षक पंकज पटेल, सायबर सेल नोडल अधिकारी एवं एसडीओपी बेमेतरा मनोज तिर्की के मार्गदर्शन में बेमेतरा पुलिस द्वारा अवैध शराब, जुआ, सट्टा, गांजा पर कार्यवाही की जा रही है। जिसके तहत दिनांक 03.08.2023 को थाना सिटी कोतवाली पुलिस टीम को जरिये मुखबीर से सुचना मिला कि ग्राम पथर्रा का रहने वाला दीपक लहरे के द्वारा अवैध रूप से बिक्री हेतु अवैध मादक पदार्थ गांजा अपने घर में छिपाकर रखा है कि सूचना पर थाना सिटी कोतवाली बेमेतरा टीम व गवाहो के साथ घटना स्थल पहुचकर घेराबंदी कर मौके पर रेड कार्यवाही किया गया। जहां आरोपी के कब्जे से मादक पदार्थ गांजा जुमला वजनी 05 किलो 430 ग्राम कीमती करीबन 54,300/- रूपये को जप्त किया गया हैं। जिसमें अवैध मादक पदार्थ गांजा का 01 प्रकरण दर्ज कर 01 आरोपी के विरूद्ध 20 (ख) नारकोटिक एक्ट के तहत कार्यावाही की गई हैं।

आरोपी –

1. दीपक लहरे पिता निरंजन लहरे उम्र 39 साल साकिन पथर्रा थाना व जिला बेमेतरा।

उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी सिटी कोतवाली बेमेतरा निरीक्षक अजय कुमार सिन्हा, सउनि जितेन्द्र कश्यप, प्रधान आरक्षक रविन्द्र तिवारी, हेमंत साहू, देवनारायण तिवारी, आरक्षक मुकेश माहिरे, राहुल यादव एवं अन्य स्टाफ की सराहनीय भुमिका रही।

Sharing is caring ! When we share,door open for others

like our Facebok page