👉 पूरी खबर पढने के लिए यहाँ क्लिक करें


बेमेतरा जिला मुख्यालय में जिले के निवासी अपनी कमाई का बड़ा हिस्सा देकर जमीन खरीदना चाहते हैं लेकिन बेमेतरा में लगातार अवैध प्लाटिंग/अवैध कॉलोनियों में रास्ता ,पानी,बिजली एवं अन्य निस्तार की समस्याओं के साथ साथ धोखाधड़ी की शिकायतें प्राप्त हो रही थी जिस संबंध में बेमेतरा एसडीएम दो अलग अलग न्यायालयीन प्रकरणों में जांच कराई जांच में राजस्व टीम की रिपोर्ट ली गई तथा वर्तमान भूमिस्वामियों का न्यायालयीन कथन लिया गया जिसके अनुसार वसीम खान,अमित मालिक तथा सुजीत चौधरी को अवैध प्लाटिंग तथा अवैध कॉलोनी बनाने के कारण दंडात्मक कार्यवाही हेतु प्राथमिकी दर्ज(FIR) करवाने के संबंध में कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है साथ ही संयुक्त संचालक नगर एवं ग्राम निवेश दुर्ग को बेमेतरा में हो रहे अवैध प्लाटिंग/अवैध कॉलोनी का सर्वे कर कार्यवाही से अवगत कराने के निर्देश दिए गए हैं l

बेमेतरा एसडीएम सुरुचि सिंह ने आम जनता से ये अपील की है कि अवैध प्लाटिंग /अवैध कॉलोनी बनाने वालों से सावधान रहें तथा धोखाधड़ी से बचें साथ ही लोगों को यह भी जानना जरूरी है कि अवैध प्लाटिंग या अवैध कॉलोनी बनाना दंडनीय अपराध है जिसमें रास्ता ,बिजली,पानी एवम विशेष कर बारिश के दिनों में नाली की व्यवस्था नहीं होने से घरों में पानी भर जाता है तथा अन्य निस्तार के संबंध में बहुत सी समस्याएं उत्पन्न होती हैं।

राजस्व अभिलेख का संधारण तथा सीमांकन बहुत अधिक विवादित हो जाता है क्यों कि कब्जा संबंधी कोई स्पष्ट लिखित विवरण नहीं होता l जिससे जमीन खरीदने वाले को आर्थिक मानसिक सभी प्रकार की परेशानियों का सामना करना पड़ता है l

********Advertisement********

छत्तीसगढ़ प्रदेश का पहला लोकल 🏘️🏚️🏡ऑनलाइन प्रॉपर्टी क्लासिफाइड🏢🏬🏣 खरीदी -बिक्री /किराया/लीज आपके मोबाइल और डेस्कटॉप पर





👉 पूरी खबर पढने के लिए यहाँ क्लिक करें


थाना सिटी कोतवाली बेमेतरा के अपराध सदर धारा 306,34 भादवि में *आरोपीगण 1.रमेश कुमार ध्रुव पिता स्व जीवराखन ध्रुव उम्र 56 साल 2. श्रीमति कुमारी ध्रुव पति रमेश ध्रुव उम्र 50 साल 3. हेमसिंह उर्फ सोनू ध्रुव पिता रमेश कुमार ध्रुव उम्र 26 साल साकिनान जेवरी थाना व जिला बेमेतरा के द्वारा* अपने भाई सनत कुमार ध्रुव उम्र 50 साल साकिन जेवरी थाना बेमेतरा को पैतृक जमीन का बंटवारा नही देने से व बंटवारा मांगने पर कई बार मारपीट करने से तंग आकर प्रताडित होकर दिनांक 06.06.2023 के रात्रि करीबन 08:00 बजे से दिनांक 07.06.2023 के सुबह 07:00 बजे के मध्य अपने कमरा में फांसी लगाकर मृत्यु हुई। मर्ग जांच पर उक्त अपराध धारा का घटित करना पाये जाने पर उक्त तीनों आरोपियों को आज दिनांक 05.08.2023 को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर माननीय न्यायालय में पेश किया गया।

उपरोक्त कार्यवाही पुलिस अधीक्षक बेमेतरा श्रीमती भावना गुप्ता (भा.पु.से.) के निर्देशन एवं अति.पुलिस अधीक्षक पंकज पटेल, एसडीओपी बेमेतरा मनोज तिर्की के मार्गदर्शन में थाना सिटी कोतवाली प्रभारी निरीक्षक अजय कुमार सिन्हा, प्रधान आरक्षक गोपाल ध्रुव, महिला आरक्षक रीना गायकवाड एवं अन्य स्टाफ की सराहनीय भुमिका रही।

********Advertisement********

छत्तीसगढ़ प्रदेश का पहला लोकल 🏘️🏚️🏡ऑनलाइन प्रॉपर्टी क्लासिफाइड🏢🏬🏣 खरीदी -बिक्री /किराया/लीज आपके मोबाइल और डेस्कटॉप पर





👉 पूरी खबर पढने के लिए यहाँ क्लिक करें


*सुनील नामदेव/बेमेतरा जिला प्रतिनिधि*

बेमेतरा ज़िलाधीश श्री पदुम सिंह एल्मा ने राष्ट्रीय फ़ाईलेरिया उन्मूलन कार्यक्रम के तैयारियों के संबंध में आज यहाँ कलेक्ट्रेट ज़िला अधिकारियों व जनपद और विकासखंड स्तरीय अधिकारियों की बैठक ली। उन्होंने कहा कि फ़ाईलेरिया जैसी गंभीर बीमारी से बचाव हेतु सरकार प्रति वर्ष सामूहिक दवा सेवन कार्यक्रम का आयोजन करती है। जिसके अंतर्गत सभी व्यक्तियों को (02 वर्ष से कम उम्र के बच्चों, गर्भवती महिलाओं एवं गंभीर बीमारी व्यक्तियों को छोड़कर) फ़ाईलेरिया के बचाव की दावा खिलाई जाती है।

जिले मे फ़ाईलेरिया उन्मूलन कार्यक्रम आगामी 10 अगस्त से 21 अगस्त तक चलेगा। यह कार्यक्रम बेमेतरा ज़िले में भी चलेगा। अभियान के दौरान दवा खिलाने वाले दल के सदस्यों द्वारा घर-घर जाकर सभी पात्र लाभार्थियों को दवा सी.ई.डी, खिलाए जायेंगे। इसके साथ ही राष्ट्रीय कृमि दिवस अन्तर्गत 01 वर्ष से ऊपर समस्त बच्चों व्यक्तियों को कृमिनाशक दवा अल्बेंडाजोल गोली खिलायी जाएगी। बैठक में अपर कलेक्टर डा. अनिल पजपेयी, जिला फाइलेरिया नोडल डा. ज्योति जशाठी, सीएमओ भूपेंद्र उपाध्याय, बीएमओ डीपीएम बीपीएम उपस्थित थे। जनपद एवं विकास खंड स्तरीय वीडियो कॉन्फ़्रेस के ज़रिए जुड़े।

डॉक्टर ज्योति जशाठी ने जानकारी दी कि जिले में 10 से 21 अगस्त तक फाइलेरिया उन्मूलन कार्यक्रम चलाया जाएगा। इसमें 10 अगस्त को बूथ स्तर पर कार्यक्रम किया जाएगा। उस दिन सभी महत्वपूर्ण जगहों पर बूथ लगाकर लोगों को सामने रहकर दवा का सेवन कराया जाएगा और उनके पहचान चिन्ह लगाया जायेगा। इसके बाद 11 से 21 अगस्त तक घर घर जाकर दवा प्रशासक, लोगों को दवा का सेवन कराएंगे अलग अलग उम्र के लोगों के लिए अलग अलग डोज़ दिया जायेगा । इस कार्यक्रम में 2 साल से कम उम्र के बच्चे, गर्भवती महिलाएं तथा गंभीर रूप से बीमार व्यक्तियों को दवा का सेवन नहीं करना है। साथ ही उन्होंने यह भी बताया की जब व्यक्तियों को दवा का सेवन कराया जाएगा और उनमें अगर फलेरिया के कृमि मौजूद होंगे तो दवा सेवन के बाद उसके कुछ लक्षण प्रदर्शित होंगे जैसे सर दर्द, उल्टी जैसा महसूस होना या उल्टी होना, बदन दर्द, हल्का बुखार इत्यादि हो सकता है। इससे बिल्कुल घबराना नहीं है यह लक्षण प्रदर्शित करता है कि आपके अंदर फाइलेरिया के कृमि मौजूद थे और वह मर रहे हैं। यह लक्षण कुछ समय में स्वतः ठीक हो जाएंगे अन्यथा आप दवा प्रशासक को इसकी जानकारी देकर उनसे दवा भी प्राप्त कर सकते हैं। साथ ही अगर किसी को अत्यधिक परेशानी होती है तो इसके लिए जिला में तथा सभी सीएचसी केंद्र में आरआरटी रैपिड रिस्पांस टीम का गठन किया गया है, जो तुरंत उपचार करेगी। साथ ही उन्होंने जिले वासियों से इस कार्यक्रम के दौरान फाइलेरिया विलोपन की दवा का सेवन करके जिले को फाइलेरिया मुक्त बनाने की अपील की।

********Advertisement********

छत्तीसगढ़ प्रदेश का पहला लोकल 🏘️🏚️🏡ऑनलाइन प्रॉपर्टी क्लासिफाइड🏢🏬🏣 खरीदी -बिक्री /किराया/लीज आपके मोबाइल और डेस्कटॉप पर





👉 पूरी खबर पढने के लिए यहाँ क्लिक करें


पुलिस अधीक्षक श्रीमती भावना गुप्ता (भा.पु.से.) के निर्देशन एवं अति.पुलिस अधीक्षक पंकज पटेल, एसडीओपी बेमेतरा मनोज तिर्की के मार्गदर्शन में बेमेतरा पुलिस द्वारा स्थायी वारंटियो को पकड़ने हेतु ऑपरेशन ईगल अभियान चलाया जा रहा है जिसके तहत थाना सिटी कोतवाली बेमेतरा स्टाफ के द्वारा माननीय न्यायिक मजिस्ट्रेट बेमेतरा विशेष न्यायालय के प्रकरण क्र. 38/18, अपराध क्रमांक 399/2018 धारा 363,366(क),376 भादवि, 5(ठ),6 पाक्सो एक्ट के मामले में फरार चल रहे स्थायी वारंटी मुकेश नाथ योगी पिता गनपतनाथ योगी उम्र 39 साल निवासी खरसौदकला थाना भाटपचलाना जिला उज्जैन (मध्यप्रदेश) को जरिये मुखबिर कि सूचना पर पकड़ा गया। उपरोक्त वारंटी को आज दिनांक 05.08.2023 को माननीय न्यायालय में पेश किया गया है।

उक्त स्थायी वारंटी मुकेश नाथ योगी के विरूद्ध बेमेतरा सहित अन्य राज्य में करीबन 13 अपराधिक रिकार्ड दर्ज है साथ ही इनके विरूद्ध 07 प्रकरणो में माईनर एक्ट के तहत प्रतिबंधात्मक कार्यवाही किया गया है। जिसमें थाना भाटपचलाना, थाना भैरूगढ, थाना बडनगर, थाना बदनावर, थाना बेटमा, थाना कोतवाली मंदसौर सहित थाना बेमेतरा में गंभीर प्रकरणों में अपराध दर्ज है।

उक्त कार्यवाही थाना बेमेतरा प्रभारी निरीक्षक अजय कुमार सिन्हा, सउनि संतोष ध्रुर्वे, प्रधान आरक्षक अशरुफ खान, जितेन्द्र सिंह एवं अन्य स्टाफ शामिल थे।

********Advertisement********

छत्तीसगढ़ प्रदेश का पहला लोकल 🏘️🏚️🏡ऑनलाइन प्रॉपर्टी क्लासिफाइड🏢🏬🏣 खरीदी -बिक्री /किराया/लीज आपके मोबाइल और डेस्कटॉप पर



Short news only from bemetara district ,dated: 5th August 2023


बेमेतरा : 05/Aug/2023

🌐 ग्राम हडगांव भेड़नी में अंजोर रथ ने ग्रामीणों को किया जागरूक और अपराध के प्रति सजग रहने का दिया संदेश।🌐

------------------------------ पुलिस अधीक्षक श्रीमती भावना गुप्ता (भा.पु.से.) के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पंकज पटेल, डीएसपी कमल नारायण शर्मा के मार्गदर्शन में दिनांक 04.08.2023 को "अंजोर रथ" के माध्यम से यातायात स्टाफ द्वारा ग्राम हडगांव, भेड़नी में आम नागरिकगणो को चौपाल लगाकर जागरूक किया। ग्रामवासियों को साइबर अपराध, चिटफंड, फर्जीकाल ठगी एवं यातायात नियमों के संबंध में जानकारी दी गई। तथा बेनर/पोस्टर, पाम्पलेट के माध्यम से आमजन को जगरूक किया गया। बेमेतरा पुलिस के द्वारा तैयार किया गया ये "अंजोर रथ" के माध्यम से चौपाल लगाकर लगातार गांव - गांव में जाकर जागरूक किया जा रहा है। इस अवसर पर यातायात स्टाफ आर. भुपेन्द्र सिंह राजपूत, विकाश मिश्रा एवं ग्रामीण जन उपस्थित थे।

Sharing is caring ! When we share,door open for others

like our Facebok page




बेमेतरा : 05/Aug/2023

🌐 श्री साईनाथ फाउंडेशन द्वारा बेमेतरा जिला गौरव सम्मान का आयोजन🌐

'श्री साईनाथ फाउंडेशन' संस्था के द्वारा बेमेतरा में '6 अगस्त 2023, रविवार को शाम 5 बजे' से "रंग संगीत - चैप्टर 2 व बेमेतरा जिला गौरव सम्मान" का आयोजन 'होटल सफायर, बेमेतरा' में किया गया है. जिसमें साहित्य व संगीत से ओतप्रोत विशेष प्रस्तुतियां देश के नामचीन कलाकारों द्वारा दी जायेंगी. उक्त कार्यक्रम में पद्मश्री भारती बंधु जी (सुप्रसिद्ध संगीत साधक), बेमेतरा विधायक श्री आशीष छाबड़ा जी, नगर पालिका अध्यक्षा श्रीमति शकुंतला मंगत साहू जी व तीरंदाज़ न्यूज के संस्थापक श्री मयंक चतुर्वेदी जी के आतिथ्य एवं आप सभी नगरवासियों की गरिमामयी उपस्थिति में संपन्न होगा.

Sharing is caring ! When we share,door open for others

like our Facebok page



बेमेतरा : 05/Aug/2023

🌐 बेमेतरा के पुराने बस स्टैंड में राहुल गांधी की सजा पर रोक के सुप्रीम कोर्ट के फैसले की खुशी मनाई गई🌐

बेमेतरा के पुराना बस स्टैंड में कांग्रेसजनों ने कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी जी के सजा पर सुप्रीम कोर्ट के द्वारा रोक लगाये जाने पर खुशी जाहिर करते हुए आतिशबाजी कर कांग्रेसजनों एवं आम नागरिको का मुंह मीठा करवाया गया, सभी का कांग्रेसी कार्यकर्ता शामिल हुए,जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष श्री बंशी पटेल उपाध्यक्ष श्री जोगेंद्र छाबड़ा,सुनील नामदेव प्रदेश समन्वयक,वरिष्ठ नेता सनत धार दीवान,जावेद खान जी ,शहर कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष भाई सुमन गोस्वामी ब्लॉक अध्यक्ष लोकेश वर्मा उपाध्यक्ष जनपद मिथलेश वर्मा,दिनेश जनार्दन,पार्षद रश्मि मिश्रा ध्रुव नारायण रजक उपाध्यक्ष शहर कांग्रेस कमेटी गोपी वैष्णव, डेनिम सेन,रूबी सलूजा रेवेंद्र देवांगन जनता साहू एल्डरमैन रवि गुप्ता गणेश महेश्वरी,ऋषि वर्मा,संदीप वर्मा शुभम राजपूत दिलेश्वर साहू रामप्रसाद निर्मलकर, आदि उपस्थित थे,

Sharing is caring ! When we share,door open for others

like our Facebok page




बेमेतरा : 05/Aug/2023

🌐 समाधान महाविद्यालय परिवार बेमेतरा द्वारा पी जी डिप्लोमा इन योग एंड फिलोसॉफी का शुभारंभ 🌐

*सादर आमंत्रण* *आप सभी को सादर नमस्कार👏* *8 अगस्त, मंगलवार को सुबह 11:30 बजे से 1:30 बजे तक समाधान महाविद्यालय, बेमेतरा में 2013 से संचालित चेतना विकास मूल्य शिक्षा विभाग को पहले से व्यवस्थित स्वरूप प्रदान कर इसका विधिवत शुभारंभ पूज्यनीया डॉ. शारदा शर्मा (अंबा दीदी) अमरकंटक के करकमलों से होने जा रहा है। साथ ही नए कोर्स पी जी डिप्लोमा इन योग एंड फिलोसॉफी का शुभारंभ करने मान श्री प्रदीप शर्मा जी, सलाहकार मान मुख्यमंत्री और श्री ज्ञानेश शर्मा जी, अध्यक्ष छत्तीसगढ़ योग आयोग, छ. ग. शासन, सम्मिलित हो रहे हैं। बहुत सामान्य तरीके से, सीमित संख्या के साथ, कम समय में ही सूचना देकर इसे आयोजित कर रहे हैं। बहुत सामान्य योग्यता के साथ हम लोग कार्य कर रहे हैं। मानवीय शिक्षा शोध संस्थान, (अभ्युदय संस्थान) और मानव तीर्थ के मार्गदर्शन और सहयोग से हमारी योग्यता अर्जन के अर्थ में तथा वर्तमान शिक्षा की गुणवत्ता बढ़ाने के साथ साथ चेतना विकास मूल्य शिक्षा का प्रारंभिक परिचय का कार्य हम लोग ठीक से कर पाएं इस अपेक्षा के साथ हमें आशीष और शुभकामना प्रदान करने हेतु आपको सादर आमंत्रण।

Sharing is caring ! When we share,door open for others

like our Facebok page