👉 पूरी खबर पढने के लिए यहाँ क्लिक करें


यह ख़ुशी की खबर है कि बेमेतरा ज़िले में शिक्षित बेरोज़गारों के लिए रोज़गार मेला का आयोजन होने वाला है। इस वृहद् रोजगार मेला का आयोजन आगामी 2 अगस्त को प्रातः 10 बजे से जिला परियोजना लाइवलीहुड कॉलेज ग्राम चोरभट्टी बेमेतरा होगा। विभागीय अधिकारियों ने बताया कि इस मेले में 14 प्रतिष्ठित संस्थान शामिल होंगी, जो विभिन्न प्रकार के 2462 पदों पर अपनी ज़रूरत के मुताबिक़ बेरोज़गारों युवकों का चयन कर नौकरी देंगे।

यह मौका शिक्षित बेरोज़गारों के लिए बहुत उपयुक्त होगा,जिन्हें अपनी क्षमता और शिक्षा के अनुसार अच्छी नौकरी मिलेगी।इस रोज़गार मेले में ऐसे युवा जो कक्षा 8 वीं,10 वीं या 12 वीं परीक्षा उत्तीर्ण है और जिनकी उम्र 18 आयु से45 वर्ष है।अपनी योग्यता इस मेले में शामिल हो सकते है। इसमें सेल्स मैनेजर, कंप्यूटर ऑपरेटर,सिक्योरिटी गार्ड, कारपेंटर,मार्केटिंग, इत्यादि पद शामिल है।

होने के लिए उचित तैयारी करनी चाहिए। अपने विद्यार्थी या करियर सलाहकार से संपर्क करें ताकि आपको रोज़गार मेले में सही तरीके से तैयारी करने के लिए उपयुक्त मार्गदर्शन मिल सके। अपने बारे में एक अच्छा रिज्यूमे बनाएं और अपने कौशल, अनुभव, और शिक्षा को संक्षेप में प्रस्तुत करें। इसके अलावाए आपको संबंधित कंपनियों और प्रतिष्ठानों के बारे में अधिक जानकारी प्राप्त करनी चाहिए और आवश्यक दस्तावेज़ों को साथ लेकर जाए।

सफल रोज़गार मेले में भाग लेने के लिए युवक सक्रिय रूप से समाचार पत्रिकाओंए रोज़गार पोर्टलोंए सरकारी वेबसाइटोंए और सोशल मीडिया पर भी जानकारी खोजनी चाहिए। इससे आपको अपनी क्षमता के अनुसार उचित नौकरी के लिए अधिक मौके मिलेंगे।इस रोज़गार मेले में भाग लेने से आपको नौकरी के अवसरों को समझने और नौकरी के क्षेत्र में अपनी संभावनाओं को बढ़ाने का मौका मिलेगा। इसलिएए तैयार रहें और इस अवसर को बेहतर भविष्य के लिए उठाएं।

********Advertisement********

छत्तीसगढ़ प्रदेश का पहला लोकल 🏘️🏚️🏡ऑनलाइन प्रॉपर्टी क्लासिफाइड🏢🏬🏣 खरीदी -बिक्री /किराया/लीज आपके मोबाइल और डेस्कटॉप पर





👉 पूरी खबर पढने के लिए यहाँ क्लिक करें


माननीय मुख्यमंत्री महोदय के मंशानुरूप पुलिस महानिदेशक (DGP) महोदय के दिशा निर्देशन एवं पुलिस महानिरीक्षक दुर्ग रेंज (IGP) महोदय श्री डॉ. आनंद छाबडा (भा.पु.से.) के मार्गदर्शन में पुलिस अधीक्षक श्रीमती भावना गुप्ता (भा.पु.से.) के द्वारा नशा मुक्ति एवं फिट कॉप फिट सिटी अभियान का शुभारंभ किया गया।

बेमेतरा पुलिस की फिट कॉप फिट सिटी अभियान शुरू एसपी बेमेतरा श्रीमती भावना गुप्ता (भा.पु.से.) के नेतृत्व में हर वर्ग को मिलेगा फायदा बेमेतरा पुलिस ने फिट कॉप फिट सिटी अभियान की शुरुआत की इस अभियान के माध्यम से पुलिस के अधिकारियों और कर्मचारियों सहित आम लोगों को फिट रखने की अभिनव पहल शुरू की गई है साथ ही नशा मुक्ति अभियान चलाया गया।

जिसमें सामान्य प्रशासन एवं पुलिस अधिकारियों के साथ मिलकर समन्व्य स्थापित कर सामान्य प्रशासन एवं पुलिस विभाग द्वारा समय समय पर फिट कॉप फिट सिटी पर आयोजन सामान्य प्रशासन एवं पुलिस के लिए महत्वपूर्ण है। क्योकि पुलिस विभाग में काम करने वाले अधिकारी और कर्मचारी बेहतर ढंग से करने के प्रयास में स्वयं तनाव ग्रस्त हो जाते है जिससे उनकी कार्य शैली में विपरित प्रभाव पडता है जिसको ध्यान में रखते हुए सभी अधिकारी /कर्मचारियों को मानसिक एवं शारिरीक रूप से फिट रहने के लिए एसपी बेमेतरा के द्वारा आज दिनांक 28.07.2023 को 5 किलो मीटर मैराथन दौड, योगा, जुम्बा योगा डांस, का आयोजन किया गया। जिसे समय समय पर लगातार आयोजित किया जायेगा। जो सिटीजन एवं पुलिस के लिए लाभ दायक है इस अभियान को राज्य शासन के मंशानुरूप अलग-अलग सोशल अभियान मतदाता जागरूकता, महिला सशक्तिकरण के साथ जोडा जायेगा। युवा वर्ग को नशे से दुर रहने, नशे के दुरी के लिए फिटनेश जरूरी है।

********Advertisement********

बेमेतरा पुलिस ने फिट कॉप फिट सिटी अभियान के तहत मैराथन दौड़ का आयोजन किया गया जहां संयुक्त कार्यालाय से दौड़ एसपी बेमेतरा श्रीमती भावना गुप्ता (भा.पु.से.), बेमेतरा एसडीएम सुरूचि सिंह (आई.ए.एस) के नेतृत्व में शुरू किया गया । बेमेतरा एसपी श्रीमती भावना गुप्ता (भा.पु.से.) के नेतृत्व में इसकी शुरुआत की गई। आने वाले महीने से ट्रेनर के माध्यम से इसे जोड़ा जाएगा। इसे पुलिस विभाग सहित आम लोगों के लिए भी खोला जाएगा, जिससे फिटनेस को लेकर लोग जागरूक हो सके। साथ ही पुलिस विभाग में भी इसका खासा असर देखने को मिलेगा।

इस आयोजन में सामान्य प्रशासन एवं पुलिस विभाग के अधिकारी कर्मचारी सहित आमजन इस दौड़ में शामिल हुये। इस दौड़ का आयोजन कलेक्ट्रेट से पुराना बस स्टैंड, गस्ती चौक, सिंघोरी चौक होते हुये स्वामी विवेकानंद स्टेडियम सिंघौरी तक किया गया। जिसकी दूरी 5 किलोमीटर तय की गई थी, साथ ही जो प्रथम शिवाय, द्वितीय आर्यन, तृतीय नितिश कुमार एवं ज्योति साहू, राधा साहू, चंचल एवं अन्य को मेमोंटो एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मान किया गया। साथ ही फिट कॉप फिट सिटी का टीशर्ट वितरण किया गया।

इस अवसर पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पंकज पटेल, एसडीओपी बेमेतरा मनोज तिर्की, एसडीओपी बेमेतरा मनोज तिर्की, डीएसपी कमलनारायण शर्मा, डीएसपी श्रीमती कौशिल्या साहू, रक्षित निरीक्षक मुकेश जोशी, प्रशिक्षु डीएसपी बृज किशोर यादव, थाना प्रभारी बेमेतरा निरीक्षक अजय कुमार सिन्हा, थाना प्रभारी बेरला निरीक्षक विवेक पाटले, थाना प्रभारी नवागढ निरीक्षक चंद्रदेव वर्मा, थाना दाढी प्रभारी निरीक्षक संतोषी ग्रेस, थाना परपोडी प्रभारी निरीक्षक सी. आर. ठाकुर, सायबर सेल प्रभारी सउनि अरविन्द शर्मा, बेमेतरा तहसील दार, पटवारी, मनोज बक्शी सहित पुरे जिले के थाना/चौकी, पुलिस लाइन, पुलिस कार्यालय के अधिकारी, कर्मचारी, राजस्व विभाग, स्वास्थ्य विभाग एवं अन्य विभाग के अधिकारी/ कर्मचारी व आमजन उपस्थित रहे।

छत्तीसगढ़ प्रदेश का पहला लोकल 🏘️🏚️🏡ऑनलाइन प्रॉपर्टी क्लासिफाइड🏢🏬🏣 खरीदी -बिक्री /किराया/लीज आपके मोबाइल और डेस्कटॉप पर





👉 पूरी खबर पढने के लिए यहाँ क्लिक करें


सड़कों पर घुमने वाले पशुओं की समस्या और इसका समाधान विभिन्न क्षेत्रों में एक बड़ी समस्या है, और इसका समाधान विभिन्न तरीकों से किया भी जाता है। इसी को लेकर कलेक्टर श्री पदुम सिंह एल्मा ने आज जिला पंचायत, नगर पालिका जनपद पंचायत, पशुधन विभाग के अधिकारियों की बैठक ली। बैठक में उन्होंने खुले में चराई की प्रथा पर रोक लगाने तथा पशुधन प्रबंधन की व्यवस्था को बेहतर करने के निर्देश दिए हैं। कलेक्टर ने ग्रामीणों, किसानों और पंचायत पदाधिकारियों को गांव में बैठक कर पशुओं के सड़क पर न आये ऐसी व्यवस्था सुनिश्चित करने का आग्रह किया है। उन्होंने कहा कि इससे संभावित दुर्घटना को रोका जा सकता है। गुरुवार को मुख्य सचिव ने वीडियो कन्फ्रेंसिंग के जरिये भी सड़क पर घूमने वाले पालतु एवं आवारा पशुओं को हटाने और उन्हें सुरक्षित जगह रखने तथा उनके चारा पानी की व्यवस्था करने के निर्देश दिए है।

    श्री एल्मा ने कहा कि नगरीय ईलाकों एवं ग्राम पंचायतों में इस बात की मुनादी की जाए कि मवेशी पालक अपने मवेशियों के रख-रखाव का उचित प्रबंध सुनिश्चित कर लें अन्यथा शहरों एवं सड़कों पर खुले में घूमने वाले पशुओं को नगरीय प्रशासन विभाग द्वारा गौठानों में रखने की व्यवस्था की जाएगी और संबंधित पशुपालकों पर नियमानुसार जुर्माने की कार्रवाई भी की जाएगी। नगरीय इलाकों में विशेषकर सड़कों पर घूमने वाले आवारा मवेशियों पर भी कड़ाई से प्रतिबंध लगाने के निर्देश दिए। आवारा मवेशियों को पकड़ने के लिए विशेष अभियान चलाने ने निर्देश दिए। उन्होंने जिले के सभी गौशाला को अपडेट करने के साथ ही क्षेत्र के अनुसार पशु, मवेशियों  की संख्या का विवरण रखने के निर्देश दिए। उन्होंने ग्राम के सचिव व रोजगार सहायक से पशुओं का विवरण लेने को कहा। पशु चिकित्सा को सारे पशुओं की टैंगिग करने व रेडियम और बेल्ट लगाने के निर्देश दिए। उन्होंने जिले के सभी कांजी हाउस को अपग्रेड करने को कहा। कलेक्ट्रेट कार्यालय के सभाकक्ष में आयोजित बैठक में मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्रीमती लीना कमलेश मंडावी, उप संचालक पशु चिकित्सा सेवाएं डॉ. राजेंद्र भगत, मुख्य नगरपालिका अधिकारी भूपेन्द्र उपाध्याय सहित जिले के सभी सीईओ जनपद, कृषि, पंचायत ग्रामीण विकास विभाग एवं नगरीय प्रशासन विभाग के अधिकारी मौजूद थे।

    कलेक्टर ने ऐसे शहर व नगर के चौराहों, तिराहों, सड़कों को चिन्हकित करने को कहा जहां पर मवेशी झुंड में घूमते या बैठते है। उन आवारा पशुओं के लिए अभियान चला कर सुरक्षित स्थान पर रखा जाए या पशु पलकों को सौपें और उन्हें समझाएं कि पशुओं कों खुला ना छोडे़। बैठक में उन्होंने कहा कि पशुओं के सड़कों पर आने-जाने से वाहन दुर्घटनाएं होती रहती है, जिससे लोगों के साथ-साथ पशुओं के जान का भी खतरा होता है। पशुओं के सुरक्षा के लिए हमें उनके खाने की व्यवस्था, निकटवर्ती गौठान या अन्य खुले जगहों पर खाने की व्यवस्था करने से पशुओं को सड़कों पर भोजन ढूंढने की आवश्यता नहीं होगी और सड़क दुुर्घटना नहीं होगी। पशुओं के लिए पर्याप्त पीने का पानी की सुविधा और आहार से संबंधित अवशेषों को सड़कों से हटाकर एक सुरक्षित स्थान पर नियमित रूप से निकालने की व्यवस्था की जाए। लोगों को पशुओं के सड़कों पर आने के प्रभावों के बारे में जागरूक करने और उन्हें सड़क सुरक्षा के नियमों का पालन करने के लिए कहा जाये।

********Advertisement********

छत्तीसगढ़ प्रदेश का पहला लोकल 🏘️🏚️🏡ऑनलाइन प्रॉपर्टी क्लासिफाइड🏢🏬🏣 खरीदी -बिक्री /किराया/लीज आपके मोबाइल और डेस्कटॉप पर





👉 पूरी खबर पढने के लिए यहाँ क्लिक करें


-नेशनल लोक अदालत 09 सितम्बर के सफल आयोजन के संबंध में अध्यक्ष/जिला एवं सत्र न्यायाधीश बृजेन्द्र कुमार शास्त्री द्वारा जिला न्यायाधीश कक्ष में न्यायाधीशगण की बैठक ली। उक्त बैठक में न्यायाधीशगण को अधिक से अधिक राजीनामा योग्य प्रकरणों में पक्षकारों में मध्य प्री-सिटिंग कराकर आपसी सुलह समझौते से प्रकरणों को निराकरण करने प्रोत्साहित किया एवं पूर्व में चिन्हाकित राजीनाम योग्य प्रकरणों के अतिरिक्त अन्य और राजीनामा योग्य प्रकरणों में अधिक से अधिक पक्षकारों के साथ प्री सिटिंग करने हेतु चर्चा की गई। अध्यक्ष/जिला एवं सत्र न्यायाधीश द्वारा सभी न्यायाधीशगण को राजीनामा योग्य प्रकरणों में विशेष कर चेक बाउंस प्रकरण, घरेलू हिंसा अधिनियम प्रकरण भरण पोषण प्रकरण एवं अन्य दांडिक प्रकरणों में पीड़ित पक्षकार के साथ प्री-सिटिंग कर प्रकरणों को आपसी सुलह समझौते से शांति पूर्ण निपटारे हेतु प्रेरित किया।

नेशनल लोक अदालत के माध्यम से न्यायालय में राजीनामा योग्य आपराधिक प्रकरणों, धारा 138, पराक्रम्य लिखित अधिनियम, मोटर दुर्घटना दावा प्रकरण, बैंक रिकवरी प्रकरण, सिविल प्रकरण, प्री-लिटिगेशन प्रकरण का निराकरण किया जाना है। पूर्व के नेशनल लोक अदालत के भांति इस बार भी अधिक से अधिक राजस्व प्रकरणों का निराकरण किया जाना है, जिसके संबंध में अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा बैठक में चर्चा की।

********Advertisement********

छत्तीसगढ़ प्रदेश का पहला लोकल 🏘️🏚️🏡ऑनलाइन प्रॉपर्टी क्लासिफाइड🏢🏬🏣 खरीदी -बिक्री /किराया/लीज आपके मोबाइल और डेस्कटॉप पर





👉 पूरी खबर पढने के लिए यहाँ क्लिक करें


शहर के चौराहों,तिराहों पर झुंडों के रूप में दिखने वाले आवारा पशुओं की धरपकड़ के लिए नगर परिषद प्रशासन ने अभियान शुरू कर दिया है। नगर पालिका अधिकारी ने बताया कि शहर की सड़कों में आवारा घूमते या इधर-उधर बैठे मिलने वाले आवारा मवेशियों को पकड़कर तत्काल अन्यत्र भेजने की व्यवस्था की जा रही। उन्होंने पशु मालिकों से कहा कि अपने अपने पशुओं को आवारा नहीं छोड़ें,ताकि आमजन को परेशानी का सामना नहीं करना पड़े। आवारा पशुओं के कारण दुर्घटना की संभावना बनी रहती है। यदि पशुपालकों ने ऐसा नहीं किया तो उनके खिलाफ नगर पालिका अधिनियम 2009 के अंतर्गत कानूनी कार्रवाई की जाएगी

मुख्य सचिव श्री अमिताभ जैन ने आज वीडियो कॉन्फ्रेसिंग के माध्यम से सभी जिला कलेक्टरों की बैठक ली। मुख्य सचिव ने कहा कि सड़कों पर पालतू पशु. आवारा मवेशियों हटाने और उनकी समुचित खाने-पीने, रहने की व्यवस्था करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि यह हम सब का नैतिक दायित्व है । इस संबंध में उन्होंने सुप्रीम कोर्ट और हाईकोर्ट के आदेश पालन करने कहा।

बैठक के बाद कलेक्टर श्री पदुम सिंह एल्मा ने ज़िले के सभी नगर पालिका,नगर पंचायत,जनपद सीआईओ और संबंधित अधिकारियों को त्वरित अमल करने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने पशु मालिकों से अपील कि अपने पशुओं को बांध कर रखे। ताकि इनकी वजह से होने वाली दुर्घटना से बचा जा सके। पशुओं के सड़क पर घूमने, बैठने से सड़क दुर्घटना होती है ।जिससे लोगो और पशुओं की जान भी चली जाती है। कलेक्टर के निर्देश पर अमल करते हुए नगर पालिका परिषद बेमेतरा द्वारा सड़कों से आवारा पशुओं को पकड़कर कांजी हाउस ले जाया का रहा है। इसी प्रकार नगर पंचायतों में भी कार्रवाई की जा रही है । मवेशियों के पालकों से भी पशुओं को अपने यहाँ बांध कर रखने की समझाईस दी जा रही है। इन्हें समझाया जा रहा है कि सड़कों पर मवेशियों के कारण सड़क दुर्घटना होती है।लोगो और मवेशियों की जान तक चली जाती है।

********Advertisement********

छत्तीसगढ़ प्रदेश का पहला लोकल 🏘️🏚️🏡ऑनलाइन प्रॉपर्टी क्लासिफाइड🏢🏬🏣 खरीदी -बिक्री /किराया/लीज आपके मोबाइल और डेस्कटॉप पर





👉 पूरी खबर पढने के लिए यहाँ क्लिक करें


मतदाता जागरूकता अभियान के तहत आज कलेक्ट्रेट में आगामी विधानसभा निर्वाचन को देखते हुए मतदाताओं के समक्ष ईवीएम का प्रदर्शन किया जा रहा है। मतदाताओं से डमी वोट डलवाये गए और मतदान की प्रक्रिया को बताया जा रहा है।

कलेक्टर एवं ज़िला निर्वाचन अधिकारी श्री पी.एस. एल्मा और मुख्य कार्यपालन अधिकारी ज़िला पंचायत श्रीमती लीना कमलेश मंडावी ने ईवीएम के प्रक्रिया आदि के बारे में पूछा। मतदाताओं से भी बातचीत की। निर्वाचन कर्मचारियों द्वारा आने वाले नागरिकों व मतदाता को इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन को ऑपरेट करने मतदान की प्रक्रिया एवं जरूरी बिंदुओं की विस्तार se जानकारी दी जा रही है।

मतदाताओं को यह भी बात बतायी जा रही है कि इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन जिसे ईवीएम भी कहा जाता है। इलेक्ट्रॉनिक साधनों का प्रयोग करते हुए वोट डालने या वोटों की गिनती करने के कार्य को करने में सहायता करती है।

ईवीएम इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीनद्ध को दो यूनिटों से तैयार किया गया है कंट्रोल यूनिट और बैलट यूनिट। इन यूनिटों को केबल से एक दूसरे से जोड़ा जाता है। ईवीएम की कंट्रोल यूनिट पीठासीन अधिकारी या मतदान अधिकारी के पास रखी जाती है। बैलेटिंग यूनिट को मतदाताओं द्वारा मत डालने के लिए वोटिंग कंपार्टमेंट के भीतर रखा जाता है। ऐसा यह सुनिश्चित करने के लिए किया जाता है कि मतदान अधिकारी आपकी पहचान की पुष्टि कर सके। ईवीएम ;इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन के साथ, मतदान पत्र जारी करने के बजाय मतदान अधिकारी बैलेट बटन को दबाएगा जिससे मतदाता अपना मत डाल सकता है। मशीन पर अभ्यर्थी के नाम और प्रतीकों की एक सूची उपलब्ध होगी जिसके बराबर में नीले बटन होंगे। मतदाता जिस अभ्यर्थी को वोट देना चाहते हैं उनके नाम के बराबर में दिए बटन दबा सकते हैं।

********Advertisement********

छत्तीसगढ़ प्रदेश का पहला लोकल 🏘️🏚️🏡ऑनलाइन प्रॉपर्टी क्लासिफाइड🏢🏬🏣 खरीदी -बिक्री /किराया/लीज आपके मोबाइल और डेस्कटॉप पर





👉 पूरी खबर पढने के लिए यहाँ क्लिक करें


जिले के कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी श्री पी.एस.एल्मा (भा.प्र.से.) एवं पुलिस अधीक्षक श्रीमती भावना गुप्ता (भा.पु.से.) के निर्देशानुसार आज दिनांक 28.07.2023 को पुराना रेस्ट हाउस बेमेतरा में मोहर्रम एवं सावन पर्व को लेकर होने वाले कार्यक्रम के संबंध में एसडीएम बेमेतरा सुरूचि सिंह (भा.प्र.से.) की अध्यक्षता में समाज प्रमुख एवं जनप्रतिनिधियों के साथ शांति समिति की बैठक आयोजित किया गया। एसडीएम एवं एसडीओपी बेमेतरा ने कहा कि सामाजिक सद्भाव एवं आपसी भाईचारा बेमेतरा जिले की गौरवशाली परम्परा रही है, हमें इसे आगे भी कायम रखना है, जिस पर सभी लोगों ने अपनी सहमति दी। मीटिंग में थाना बेमेतरा क्षेत्रांतर्गत निवास करने वाले सर्व समाज प्रमुख एवं जनप्रतिनिधियों को आमंत्रित कर पर्व के शांति पूर्ण रीति से आयोजन करने, कानून व्यवस्था की स्थिति को ध्यान में रखते हुए, अनुपालन करने संबंधी विषयों पर चर्चा की गई। तथा लोगों से यह अपील किया गया है कि मोहर्रम एवं सावन का पर्व शांति सौहार्द्र एवं आपसी भाई चारा के साथ मनायें एवं कानून व्यवस्था बनाये रखने में पुलिस का सहयोग करें।

इस बैठक में एसडीओपी बेमेतरा मनोज तिर्की, परमानंद बंजारे तहसीलदार बेमेतरा, थाना प्रभारी बेमेतरा निरीक्षक अजय कुमार सिन्हा एवं लुकेश वर्मा अध्यक्ष ब्लाक कांग्रेस कमेटी, मुस्लिम समाज के अध्यक्ष सैय्यद कौसर अली, सुरेन्द्र धीवर, जिला अध्यक्ष धीवर/ढीमर समाज, डेनिम सेन अध्यक्ष सेन समाज, अरूण राठी अध्यक्ष महेश्वरी समाज, चंद्रप्रकाश मुंडस सचिव महेश्वरी समाज, आदित्य सिंह राजपुत अध्यक्ष विहिप बेमेतरा, अब्दुल वाहीद रवानी, मोहम्मद फारूक, अब्दुल रऊफ, सरफराज नियाजी अध्यक्ष मुसलिम समाज रांका, साबिर नियाजी सचिव मस्जिद कमेटी रांका सहित मुस्लिम समाज एवं अन्य गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।

********Advertisement********

छत्तीसगढ़ प्रदेश का पहला लोकल 🏘️🏚️🏡ऑनलाइन प्रॉपर्टी क्लासिफाइड🏢🏬🏣 खरीदी -बिक्री /किराया/लीज आपके मोबाइल और डेस्कटॉप पर





👉 पूरी खबर पढने के लिए यहाँ क्लिक करें


बेमेतरा पुलिस के द्वारा एक हेल्प लाईन नंबर 9479257558 का शुभारम्भ किया गया जिसे समाधान नाम दिया गया है। इस नंबर पर आम नागरिकों के द्वारा कभी भी अपनी शिकायत गोपनीय रूप से दर्ज कराया जा सकता है।

एक व्यक्तिय से समाधान नंबर पर शिकायत प्राप्त हुआ कि थाना बेरला एवं पुलिस चौकी कंडरका क्षेत्रांतर्गत ग्राम बेरला एवं हसदा में अवैध रूप से शराब बिक्री करता है।

समाधान में उक्त शिकायत प्राप्त होने पर पुलिस अधीक्षक श्रीमती भावना गुप्ता (भा.पु.से.) के द्वारा समाधान सेल प्रभारी डीएसपी श्रीमती कौशिल्या साहू एवं थाना बेरला प्रभारी निरीक्षक विवेक पाटले, पुलिस चौकी कंडरका प्रभारी सउनि डी. एल. सोना को आवश्यक कार्यवाही करने निर्देशित किये। जिस पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पंकज पटेल व एसडीओपी बेरला तेजराम पटेल के मार्गदर्शन में बेमेतरा पुलिस द्वारा त्वरित कार्यवाही की जा रही है।

बेमेतरा पुलिस द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए दिनांक 27.07.2023 को थाना बेरला एवं पुलिस चौकी कंडरका क्षेत्रांतर्गत ग्राम बेरला एवं हसदा में बेरला एवं बेमेतरा कंडरका पुलिस स्टाफ पहुच कर शिकायत के अधार पर चेकिंग किया गया, चेकिंग के दौरान अवैध रूप से शराब रखकर शराब बिक्री कराने एवं परिवहन करने का 02 प्रकरण दर्ज कर 02 आरोपियों के विरूद्ध आबकारी एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विधिवत वैधानिक कार्यवाही किया गया। आरोपी 1. सचिन सतनामी पिता शिवचरण सतनामी उम्र 60 साल साकिन वार्ड नं. 11 बेरला थाना बेरला जिला बेमेतरा के कब्जे से 32 पौवा देशी मशाला को जप्त कर धारा 34(2) आबकारी एक्ट के तहत एवं 2. दिलीप कुर्रे पिता मोहर चंद कुर्रे ग्राम हसदा पुलिस चौकी कंडरका थाना बेरला जिला बेमेतरा के कब्जे से 10 पौवा देशी मशाला को जप्त कर धारा 34(1) आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही किया गया।

उपरोक्त कार्यवाही में समाधान सेल एवं थाना बेरला प्रभारी निरीक्षक विवेक पाटले, पुलिस चौकी कंडरका प्रभारी डी.एल. सोना, सउनि भरत चौधरी एवं अन्य स्टाफ की सराहनीय भुमिका रही।

********Advertisement********

छत्तीसगढ़ प्रदेश का पहला लोकल 🏘️🏚️🏡ऑनलाइन प्रॉपर्टी क्लासिफाइड🏢🏬🏣 खरीदी -बिक्री /किराया/लीज आपके मोबाइल और डेस्कटॉप पर





👉 पूरी खबर पढने के लिए यहाँ क्लिक करें


प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने कल प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि की 14वीं किस्त की राशि का हस्तांतरण हितग्राहियों के खाते में की। कृषि विज्ञान केन्द्र ढोलिया बेमेतरा में किसान सम्मान निधि की 14वीं किस्त का हस्तांतरण का सीधा प्रसारण सह कृषक प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में जनप्रतिनिधि, कृषकगण सहित कृषि विज्ञान केंद्र के अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे।

कृषि विज्ञान केन्द्र, बेमेतरा के प्रभारी वरिष्ठ वैज्ञानिक एवं प्रमुख श्री तोषण कुमार ठाकुर द्वारा कार्यक्रम की रूपरेखा के बारे में अतिथियों एवं कृषकों को जानकारी देते हुए किसानों को सल्फर कोटेड यूरिया के महत्व एवं उपयोग के बारे में अवगत कराया गया। तत्पष्चात् प्रधानमंत्री द्वारा जो 8.5 करोड़ से अधिक किसानों को पी.एम. किसान की 14वीं किस्त का हस्तांतरण, 1.25 लाख प्रधानमंत्री किसान समृद्धि केन्द्रों का राष्ट्र को समर्पण एवं यूरिया गोल्ड-सल्फर कोटेड का लॉच सीकर राजस्थान में आयोजित कार्यक्रम में किया गया। कार्यक्रम का सीधा प्रसारण कृषि विज्ञान केन्द्र, बेमेतरा के कृषक सभागार में उपस्थित लाभार्थी कृषकों के बीच किया गया।

कार्यक्रम के तकनीकी सत्र में कृषि विज्ञान केन्द्र के वैज्ञानिकों द्वारा खरीफ फसलों के उत्पादन संबंधित समसामयिक जानकारी प्रदान की गई एवं वैज्ञानिक कृषक परिचर्चा के दौरान कृषकों के कृषि संबंधित तकनीकी समस्याओं का समाधान किया गया। कार्यक्रम में बेमेतरा जिले के 80 से अधिक कृषक उपस्थित रहे।

********Advertisement********

छत्तीसगढ़ प्रदेश का पहला लोकल 🏘️🏚️🏡ऑनलाइन प्रॉपर्टी क्लासिफाइड🏢🏬🏣 खरीदी -बिक्री /किराया/लीज आपके मोबाइल और डेस्कटॉप पर



Short news only from Chhattishgarh ,dated: 28th July 2023


बेमेतरा : 28/Jul/2023

🌐 किशोर न्याय बोर्ड के संबंध में एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन🌐

जिला विधिक सेवा प्राधिकरण (डालसा) के पदेन अध्यक्ष/जिला न्यायाधीश श्री बृजेन्द्र कुमार शास्त्री के निर्देशानुसार जिला विधिक सेवा प्राधिकरण बेमेतरा द्वारा किशोर न्याय (बालकों की देखरेख सुरक्षा) अधिनियम, 2000 के अंतर्गत एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किशोर न्याय बोर्ड बेमेतरा में किया गया। जिसमें अध्यक्ष, किशोर न्याय बोर्ड श्रीमती तनुश्री गवेल ने बताया कि न्यायालय द्वारा 12 अक्टूबर, 2011 को पारित निर्णय संपूरणा बहेरूआ विरूद्ध भारत संघ व अन्य में पारित गाईडलाईन के अनुसार यह प्रशिक्षण कार्यक्रम किशोर न्याय बोर्ड सीडब्ल्यूसी विशेष किशोर ईकाई पुलिस विभाग, पैनल अधिवक्ताओं के प्रशिक्षण हेतु आयोजित किया गया है। उक्त निर्णय में विधि से संघर्षरत किशोर अथवा बच्चें को अपराधी नहीं अपितु उसे पीड़ित के रूप में माना जाये दर्शित है। साथ ही उन परिस्थितियों पर गौर किये जाने हेतु कहा गया जिनकी विवशता के कारण बच्चा या किशोर अपराध करने हेतु मजबूर हुआ। अध्यक्ष, किशोर न्याय बोर्ड द्वारा किशोर न्याय अधिनियम के विभिन्न प्रावधानों के संबंध में विस्तार से प्रतिभागियों को प्रशिक्षित किया तथा प्रतिभागियों की समस्या का निदान किया गया। प्रशिक्षण कार्यक्रम में श्री कमल शर्मा उप पुलिस अधीक्षक बेमेतरा, श्रीमती कौशिल्या साहू डीएसपी, राजेंद्र बनाफर सीडब्ल्यूसी, आनंद घृतलहरे सामाजिक कार्यकर्ता, श्री राजेश शर्मा सहित पेनल अधिवक्ता उपस्थित थे।

Sharing is caring ! When we share,door open for others

like our Facebok page



बेमेतरा : 28/Jul/2023

🌐 जुआ सट्टा एक्ट के एक प्रकरण में नगदी 2,520/- रूपये एवं सट्टा-पट्टी जप्त। 🌐

पुलिस अधीक्षक श्रीमती भावना गुप्ता (भा.पु.से.) के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पंकज पटेल, एसडीओपी बेरला तेजराम पटेल के मार्गदर्शन में बेमेतरा पुलिस द्वारा अवैध शराब, जुआ, सट्टा, गांजा पर लगातार कार्यवाही की जा रही है। दिनांक 27.07.2023 को थाना बेरला क्षेत्रांतर्गत बेरला में आमजगह पर विभिन्न नम्बरो पर रूपये पैसो का दांव लगाकर सट्टा-पट्टी लिख रहा है कि सुचना पर थाना बेरला पुलिस स्टाफ पहुच कर सूचना के अधार पर रेड कार्यवाही किया गया, रेड कार्यवाही के दौरान एक आरोपी को विभिन्न नम्बरो पर रूपये पैसो का दांव लगाकर सट्टा-पट्टी लिखते पकडा गया। थाना बेरला में जुआ का 01 प्रकरण दर्ज कर 01 आरोपी के विरूद्ध धारा 6 छत्तीसगढ़ जुआ (प्रतिषध) अधिनियम 2022 के तहत कार्यावाही की गई हैं। आरोपी के पास से कुल जुमला नगदी रकम 2,520/- रूपये एवं एवं सट्टा-पट्टी जप्त किया गया हैं।

घटना स्थल – बेरला।

आरोपी –

1. राजेश पाटिल पिता राम किशुन पाटिल उम्र 36 साल साकिन बेरला जिला बेमेतरा।

उक्त कार्यवाही में थाना बेरला प्रभारी निरीक्षक विवेक पाटले, सउनि कवल सिंह नेताम एवं अन्य स्टाफ की सराहनीय भुमिका रही।

Sharing is caring ! When we share,door open for others

like our Facebok page