👉 पूरी खबर पढने के लिए यहाँ क्लिक करें


बेमेतरा ज़िले के ग्रामीण और नगरीय क्षेत्र की सड़कों चौराहों,तिराहों दिखने वाले आवारा घुमंतू पशुओं को गौठानों में भेजने का सिलसिला शुरू हो गया है। नगर परिषद और नगर पंचायत प्रशासन ने अभियान शुरू कर दिया है। बेरला नगर पंचायत में आज रोका छेका अभियान के तहत आवारा घुमंतू 100 से ज्यादा मवेशियों को गौठान में भेजा गया है। उनके लिए चार-पानी की भी व्यवस्था है।

सीएमओ नगर पंचायत बेरला श्री वनिष दुबे ने बताया कि पशु मालिकों से भी कहा जा रहा है कि अपने अपने पशुओं को आवारा नहीं छोड़ें, ताकि आमजन को परेशानी का सामना नहीं करना पड़े। आवारा पशुओं के कारण दुर्घटना की संभावना बनी रहती है। यदि पशुपालकों ने ऐसा नहीं किया तो उनके खिलाफ नगर पालिका अधिनियम के अंतर्गत कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

मुख्य सचिव श्री अमिताभ जैन ने आज वीडियो कॉन्फ्रेसिंग के माध्यम से सभी जिला कलेक्टरों की बैठक ली। मुख्य सचिव ने कहा कि सड़कों पर पालतू पशु. आवारा मवेशियों हटाने और उनकी समुचित खाने.पीनेए रहने की व्यवस्था करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि यह हम सब का नैतिक दायित्व है । इस संबंध में उन्होंने सुप्रीम कोर्ट और हाईकोर्ट के आदेश पालन करने कहा।

बैठक के बाद कलेक्टर श्री पदुम सिंह एल्मा ने ज़िले के सभी नगर पालिका, परिषद,नगर पंचायत,जनपद सीआईओ और संबंधित अधिकारियों को त्वरित अमल करने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने पशु मालिकों से अपील कि अपने पशुओं को बांध कर रखे। ताकि इनकी वजह से होने वाली दुर्घटना से बचा जा सके। पशुओं के सड़क पर घूमने, बैठने से सड़क दुर्घटना होती है ।जिससे लोगो और पशुओं की जान भी चली जाती है।

********Advertisement********

छत्तीसगढ़ प्रदेश का पहला लोकल 🏘️🏚️🏡ऑनलाइन प्रॉपर्टी क्लासिफाइड🏢🏬🏣 खरीदी -बिक्री /किराया/लीज आपके मोबाइल और डेस्कटॉप पर





👉 पूरी खबर पढने के लिए यहाँ क्लिक करें


बेमेतरा ज़िलेके ग्रामीण, नगरीय क्षेत्र के बेरोज़गारी भत्ता पात्र एवं अन्य युवाओं को निजी क्षेत्र में नियोजित करने एवं स्वरोज़गारन्मुखी योजनाओं ऋण प्रदान करने तथा कौशल विकास प्रशिक्षण से लाभान्वित करने के उद्देश्य से एक दिवसीय रोज़गार/ स्वरोज़गार मेला का आयोजन किया जा रहा है।

वृहद् रोजगार / स्वरोज़गार मेला का आयोजन आगामी 2 अगस्त को प्रातः 11 बजे से सायंकाल 3.00 बजे तक जिला परियोजना लाइवलीहुड कॉलेज ग्राम चोरभट्टी बेमेतरा होगा। कलेक्टर श्री पदुम सिंह एल्मा ने इस रोजगार/ स्वरोज़गार मेले के सफल संचालन हेतु विभिन्न विभागों के अधिकारियों की नामज़द दायित्व सौपें है। मुख्य कार्यपालन अधिकारी ज़िला पंचायत प्रभारी अधिकारी का दायित्व सौपा गया हैं।वहीं एसडीएम बेमेतरा संपूर्ण कार्यक्रम का समन्वय देखेंगी। ज़िला रोज़गार अधिकारी और सहायक संचालक कौशल विकास सहायक नोडल अधिकारी होंगे।

महाप्रबंधक ज़िला व्यापार केन्द्रए साईओ अंत्यवसायी और सहायक संचालक खादी ग्राम उधोग हितग्राही मूलक योजनाओं की जानकारी के साथ ऋण / स्वरोज़गार हेतु लाभान्वित हितग्राहियों की उपस्थित सुनिश्चित करेंगे। वही लीड बैंक ऑफिसर मुद्रा/ केसीसी ऋण प्रकरणों के लाभान्वित हितग्राहियों की स्वरोज़गार उपस्थित सुनिश्चित करेंगे।

विभागीय अधिकारियों ने बताया कि इस मेले में 14 प्रतिष्ठित संस्थान शामिल होंगेएजो विभिन्न प्रकार के 2462 अपनी ज़रूरत के मुताबिक़ शिक्षित बेरोज़गारों युवकों का चयन करेंगी। यह मौका शिक्षित बेरोज़गारों के लिए बहुत उपयुक्त होगाए जिन्हें अपनी क्षमता और शिक्षा के अनुसार अचल रोज़गारध्स्वरोज़गार मिलेगा।इस रोज़गार मेले में ऐसे युवा जो कक्षा 8 वींए10 वीं या 12 वीं परीक्षा उत्तीर्ण है और जिनकी उम्र 18 आयु से45 वर्ष है।अपनी योग्यता इस मेले में शामिल हो सकते है। इसमें सेल्स मैनेजर, कम्प्यूटर ऑपरेटर,सिक्योरिटी गार्डए कारपेंटर, मार्केटिंगए इत्यादि रोज़गार शामिल है।

********Advertisement********

छत्तीसगढ़ प्रदेश का पहला लोकल 🏘️🏚️🏡ऑनलाइन प्रॉपर्टी क्लासिफाइड🏢🏬🏣 खरीदी -बिक्री /किराया/लीज आपके मोबाइल और डेस्कटॉप पर





👉 पूरी खबर पढने के लिए यहाँ क्लिक करें


माननीय उच्च न्यायालय बिलासपुर के पारित आदेश के परिपालन में लावारिस पशुओं की पहचान एवं विस्थापन के संबंध में बीते 26 जुलाई को मुख्य सचिव ने वीडियो कन्फ़ेंसिंग में दिये निर्देश के परिपालन में राष्ट्रीय मार्ग राज्यमार्ग तथा ज़िले के प्रमुख मार्गों पर आवारा घुमन्तू पशुओं के व्यवस्थापन आदि की सतत मॉनिटरिंग हेतु कलेक्टर की अध्यक्षता में ज़िला स्तरीय समिति गठित की गयी है। समिति अध्यक्ष व उपाध्यक्ष सहित 9 सदस्यी है। समिति के उपाध्यक्ष ज़िला पंचायत व सदस्य सचिव अपर कलेक्टर बनाये गये हैं । अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, कार्यपालन अभियंता, लोक निर्माण,उप संचालक,पशुचिकित्सा, अनुविभागीय राजमार्ग,ज़िला परिवहन अधिकारी और मुख्य नगर पालिका अधिकारी नगर पालिका परिषद बेमेतरा सदस्य बनाये गये है।

कलेक्टर श्री एल्मा ने इसी तरह की समिति ग्रामीण एवं नगरीय स्तर पर बनाये जाने के निर्देश ज़िले के सभी मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत और नगर पालिका अधिकारी नगर पंचायतों को दिए है। समिति प्रत्येक ग्राम में घर-घर जाकर पशु पालकों को अपने पशुओं को घर में रखने तथा चरवाहों की अभिरक्षा चराई हेतु भेजने सड़क पर स्वच्छंद विचरण हेतु न छोड़ने के संबंध में समझाई देने देंगी। ज़रूरी कार्रवाई करेगी।

********Advertisement********

छत्तीसगढ़ प्रदेश का पहला लोकल 🏘️🏚️🏡ऑनलाइन प्रॉपर्टी क्लासिफाइड🏢🏬🏣 खरीदी -बिक्री /किराया/लीज आपके मोबाइल और डेस्कटॉप पर





👉 पूरी खबर पढने के लिए यहाँ क्लिक करें


बेमेतरा जिले की ग्राम छीरहा में राज्य स्तरीय शतरंज प्रतियोगिता 30 जुलाई को होने जा रहा है इस प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए छत्तीसगढ़ के विभिन्न जिलों के शतरंज खिलाड़ी जिला दुर्ग जिला रायपुर जिला बिलासपुर जिला जांजगीर जिला कवर्धा जिला राजनांदगांव जिला मुंगेली जिला जगदलपुर जिला बस्तर जिला से अभी तक खिलाड़ी अपना स्थान एंट्री करा लिए है छीरहा चेस क्लब के सदस्यों ने बताया की कुल सात चक्र की इस प्रतियोगिता में नगद पुरस्कार के अलावा ट्रॉफी मेडल और मोमेंटो भी आकर्षक पुरस्कार की श्रेणी में रखे गए हैं

प्रथम पुरस्कार ₹7001 सरपंच ग्राम पंचायत छिरहा नेहा मृत्यंजय सिंह द्वारा ,

द्वितीय पुरस्कार 5,001 सरपंच ग्राम पंचायत नवागांवकला शोभा उत्तम पटेल द्वारा ,

तृतीय पुरस्कार जिला भाजपा उपाध्यक्ष सुरेंद्र सिंह ठाकुर द्वारा₹4001 ,

चतुर्थ पुरस्कार 3000 ₹1 चुरामणि साहू ,

पांचवा पुरस्कार विश्वजीत सिंह वरिष्ठ कांग्रेसी नेता द्वारा 2100 ,

छठवां पुरस्कार 1501 गोविंद जयसवाल,

सातवा पुरस्कार ₹1001 इस्माइल मोहम्मद ,

आंठवा पुरुस्कार वैभव कृषि केंद्र गोरखपुर 901,

नवा पुरस्कार कृष्ण कुमार सिंह श्रीनेत801,

दसवा पुरस्कार राज मेडिकल स्टोर्स नवागांव कला दिया जायेगा

अन्य पुरुस्कार में 11 से 20 तक के पुरस्कार ठाकुर शिवराज सिंह मालगुजार बैहरसरी द्वारा ₹300 दिया जाएगा

प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए अंश प्रताप सिंह ठाकुर जी9993220060, देवेंद्र सिंह चौहान नवागांवकला 9752420269 ,वेंकटेश्वर दास , लोकनाथ चंद्राकर , बृजेंद्र सिकरवार ,अमन तिवारी से संपर्क कर सकते हैं यह प्रतियोगिता हाईस्कूल छिरहा में 30 जुलाई को संपन्न आयोजित की जाएगी उक्त आयोजन को लेकर आसपास के ग्रामवासी में उत्साह देखने को मिल रहा है

********Advertisement********

छत्तीसगढ़ प्रदेश का पहला लोकल 🏘️🏚️🏡ऑनलाइन प्रॉपर्टी क्लासिफाइड🏢🏬🏣 खरीदी -बिक्री /किराया/लीज आपके मोबाइल और डेस्कटॉप पर





👉 पूरी खबर पढने के लिए यहाँ क्लिक करें


कलेक्टर बेमेतरा श्री पदुम सिंह एल्मा के निर्देशन एवं प्र. जिला आबकारी अधिकारी श्री नितिन कुमार खंडूजा के मार्गदर्शन में दिनांक 29/07/2023 को आबकारी विभाग जिला बेमेतरा द्वारा देवकर,थाना नांदघाट ,जिला बेमेतरा में आरोपी सोनू निर्मलकर के मकान की तलाशी लेने पर 246 नग पाव देशी मदिरा प्लेन जब्त किया गया| ग्राम खिसोरा चौकी देवकर निवासी हरिकृष्ण पारधी के कब्जे से 56 नग पाव एवं चरगवां थाना दाढ़ी निवासी चिन्ताराम निषाद के कब्जे से 75 नग पाव देशी मदिरा प्लेन जब कर तीनों आरोपियों के विरुद्ध आबकारी अधिनियम की धारा 34(2) , 59 (क) के तहत प्रकरण दर्ज कर विवेचना की जा रही है । दिनांक 28/07/2023 को ग्राम चरगवां थाना दाढ़ी निवासी मुकेश निषाद के कब्जे से 16 पाव देशी मदिरा प्लेन जब्त कर धारा 34(1)(ख) के तहत प्रकरण पंजीबद्ध किया गया।इसके पूर्व दिनांक 25/07/2023 एवं दिनांक 26/07/2023 को ग्राम सरदा ,थाना बेरला निवासी हरिश्चन्द कोशले ,सविता कोशले, सुनीता बंजारे,एवं अनुसुइया कोशले के आधिपत्य से कुल 11 लीटर गुड़ के बनी मदिरा एवं 110 किलोग्राम गुड़ पास जब्त कर सभी आरोपियों के विरुद्ध धारा 34(1)(क)(च) के तहत प्रकरण पंजीबद्ध किया गया ।उक्त रेड कार्यवाही में आबकारी उपनिरीक्षक प्रकाश कुमार देशमुख ,आबकारी उपनिरीक्षक वीणा भंडारी के साथ आबकारी मुख्यआरक्षक दयालाल साहू,आबकारी आरक्षक ,संजय ठाकुर,संतोष अहिरवार,नरेंद्र ठाकुर ,महेंद्र नाग एवं वाहन चालक पूर्णानंद सोम का महत्वपूर्ण एवं सराहनीय योगदान रहा।

********Advertisement********

छत्तीसगढ़ प्रदेश का पहला लोकल 🏘️🏚️🏡ऑनलाइन प्रॉपर्टी क्लासिफाइड🏢🏬🏣 खरीदी -बिक्री /किराया/लीज आपके मोबाइल और डेस्कटॉप पर





👉 पूरी खबर पढने के लिए यहाँ क्लिक करें


पुलिस अधीक्षक श्रीमती भावना गुप्ता (भा.पु.से.) के निर्देशन एवं अति.पुलिस अधीक्षक पंकज पटेल, डीएसपी मनोज तिर्की के मार्गदर्शन में थाना / चौकी प्रभारियों के द्वारा "अभिव्यक्ति" महिला सुरक्षा ऐप, नशा मुक्ति के खिलाफ एवं सायबर अपराध, यातायात के नियमों के संबंध जागरूक किया जा रहा है इस अभियान तहत दिनांक 27.07.2023 को थाना नवागढ प्रभारी निरीक्षक चंद्रदेव वर्मा, सउनि तुलाराम देशमुख एवं अन्य थाना नवागढ द्वारा शासकीय स्कुल प्रतापपुर में शिक्षक/शिक्षिकाओं की उपस्थिति में शासकीय स्कुल प्रतापपुर के छात्र-छात्राओं को "अभिव्यक्ति" महिला सुरक्षा ऐप के संबंध में विस्तृत जानकारी देकर प्रचार प्रसार किया गया। हमर बेटी हमर मान के तहत छात्र-छात्राओं को गुडटच व बेडटच, सेल्फ डिफेंस, महिलाओ पर हो रहे अपराध एवं मोबाइल से सम्बन्धित होने वाले अपराध एवं उनके रोकथाम तथा महिलाओ एवं बालिकाओ पर हो रहे लैंगिक शोषण के बचाव एवं कारण से संबंधित तथा सायबर अपराधों से बचाव हेतू महत्तवपूर्ण जानकारी साझा की गई।

साथ ही नशा मुक्ति को लेकर बताया कि नशा शारीरिक समस्याओं के साथ ही आर्थिक और सामाजिक स्तर पर भी नुकसान का कारण बनता है। बच्चो को नशा नहीं करने का संकल्प व इसके दुष्प्रभाव के बारे में भी बताया गया तथा यातायात संबंधी नियमों से अवगत कराते हुये अन्य कानूनी जानकारियां दी गई।

इस अवसर पर शासकीय स्कुल प्रतापपुर के शिक्षक/शिक्षिका एवं छात्र-छात्राएं बडी संख्या में उपस्थित रहे।

********Advertisement********

छत्तीसगढ़ प्रदेश का पहला लोकल 🏘️🏚️🏡ऑनलाइन प्रॉपर्टी क्लासिफाइड🏢🏬🏣 खरीदी -बिक्री /किराया/लीज आपके मोबाइल और डेस्कटॉप पर





👉 पूरी खबर पढने के लिए यहाँ क्लिक करें


पुलिस अधीक्षक श्रीमती भावना गुप्ता (भा.पु.से.) के निर्देशन एवं अति.पुलिस अधीक्षक पंकज पटेल, एसडीओपी बेरला तेजराम पटेल मार्गदर्शन में थाना / चौकी प्रभारियों के द्वारा जन चौपाल एवं समाधान शिविर लगाकर लोगो को जागरूक किया जा रहा है इस अभियान तहत दिनांक 26.07.2023 को थाना साजा स्टाफ सउनि भानू पटेल, प्रधान आरक्षक गौरीशंकर शर्मा के द्वारा साजा क्षेत्रांतर्गत ग्राम चिल्फी में ग्रामवासियों को नशा मुक्ति अभियान के तहत नशा करने से व्यक्तिगत, शारीरिक, आर्थिक एवं सामाजिक रूप से होने वाले नुकसान, साथ ही युवा वर्ग के भविष्य में पड़ने वाली प्रभाव से अवगत कराया गया। साथ ही यातायात के नियमो की विस्तार से जानकारी देते हुए बताया कि शराब पीकर वाहन न चलाने, यातायात सड़क संकेत तथा वाहन चलाते समय हेलमेट लगाने की आवश्यकता को बताया गया तथा साइबर अपराध के संबंध में अवगत कराते हुये अन्य कानूनी जानकारियां दी गई। तथा मोबाईल गुम लिंक व हमर बेटी हमर मान के संबंध में जानकारी दिया गया। समाधान हेल्पलाइन नंबर 9479257558 देकर अपनी समस्या एवं शिकायत की जानकारी तुरंत पुलिस को देने हेतु सलाह दी गई।

इस दौरान थाना साजा स्टाफ सउनि भानू पटेल, प्रधान आरक्षक गौरीशंकर शर्मा, आरक्षक दिनेश नेताम व अन्य स्टाफ एवं ग्राम चिल्फी के वरिष्ठ व ग्रामीणजन उपस्थित रहे।

********Advertisement********

छत्तीसगढ़ प्रदेश का पहला लोकल 🏘️🏚️🏡ऑनलाइन प्रॉपर्टी क्लासिफाइड🏢🏬🏣 खरीदी -बिक्री /किराया/लीज आपके मोबाइल और डेस्कटॉप पर





👉 पूरी खबर पढने के लिए यहाँ क्लिक करें


प्रार्थी ने थाना नवागढ में रिपोर्ट दर्ज कराया कि प्रदीप यादव द्वारा इसकी नाबालिक लड़की को बहला फुसलाकर भगाकर ले गया है कि रिपोर्ट पुलिस थाना नवागढ में अपराध सदर धारा 363 भादवि कायम कर विवेचना में लिया गया।

उक्त घटना के संबंध में वरिष्ट अधिकारियो को अवगत कराया गया। जिस पर पुलिस अधीक्षक श्रीमती भावना गुप्ता (भा.पु.से.) के निर्देशन पर अति. पुलिस अधीक्षक पंकज पटेल एवं एसडीओपी बेमेतरा मनोज तिर्की के द्वारा थाना नवागढ स्टाफ को गुम / अपहृता की पता तलास करने हेतु निर्देशित किया गया।

प्रकरण में विवेचना के दौरान थाना नवागढ पुलिस टीम ने नाबालिग बच्ची गुम/अपहृता (बालिका) को दिनांक 26.07.2023 को बेमेतरा से दस्तयाब कर बरामद किया गया है। आरोपी प्रदीप यादव द्वारा पीडिता को नाबालिक होना जानते हुए भी शादी का प्रलोभन देकर बहला फुसलाकर जबरदस्ती दुष्कर्म किया। आरोपी प्रदीप यादव पिता मोहन यादव उम्र 25 साल के विरुद्ध धारा 363, 366, 376 (2) (ढ) भादवि एवं 4,6 पॉक्सो एक्ट के तहत विधिवत दिनांक 27.07.2023 को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय में न्यायिक रिमांड पर पेश किया गया।

उक्त कार्यवाही में थाना नवागढ प्रभारी निरीक्षक चंद्रदेव वर्मा, सउनि मोहन साहू, आरक्षक भुपेन्द्र चंद्रवंशी, सतीश वर्मा एवं अन्य स्टाफ की सराहनीय भुमिका रही।

********Advertisement********

छत्तीसगढ़ प्रदेश का पहला लोकल 🏘️🏚️🏡ऑनलाइन प्रॉपर्टी क्लासिफाइड🏢🏬🏣 खरीदी -बिक्री /किराया/लीज आपके मोबाइल और डेस्कटॉप पर



Short news only from Chhattishgarh ,dated: 29th July 2023

बेमेतरा : 29/Jul/2023

🌐 मोटर व्हीकल एक्ट के तहत 38 वाहन चालको पर की गई कार्यवाही।🌐

पुलिस अधीक्षक श्रीमती भावना गुप्ता (भा.पु.से.) के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पंकज पटेल, एसडीओपी बेरला तेजराम पटेल, एसडीओपी बेमेतरा मनोज तिर्की, डीएसपी राजेश कुमार झा, डीएसपी कमल नारायण शर्मा, डीएसपी श्रीमती कौशिल्या साहू के मार्गदर्शन में थाना/चौकी प्रभारियों के द्वारा बेमेतरा जिले में लगातार यातायात नियमो का उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों के विरूद्ध चालानी कार्यवाही तथा माईनर एक्ट के तहत प्रतिबंधात्मक कार्यवाही कर रही है। जिसके तहत दिनांक 28.07.2023 को मोटर व्हीक्ल एक्ट के तहत यातायात बेमेतरा ने 16 चालान में 16 व्यक्ति, थाना बेमेतरा ने 12 चालान में 12 व्यक्ति, थाना नवागढ ने 05 चालान में 05 व्यक्ति, चौकी देवरबीजा 05 चालान में 05 व्यक्ति, कुल 38 चालान में 38 वाहन चालकों के विरूद्ध चालानी कार्यवाही किया गया। जिसमें बिना हेलमेट, बिना सीट बेल्ट, बिना कागजात, तीव्र गति व लापरवाही पुर्वक वाहन चलाने एवं यातायात के नियमो का उल्लघंन करने वाले वाहन चालको के विरूद्ध 38 प्रकरण में कुल 12,100 /- रूपये समन शुल्क लिया गया।

तथा इसी क्रम में दिनांक 28.07.2023 को बेमेतरा जिले के समस्त थाना/चौकी के द्वारा माईनर एक्ट के तहत प्रतिबंधात्मक कार्यवाही करते हुए थाना बेमेतरा 03 प्रकरण मे 03 व्यक्ति , थाना नांदघाट 02 प्रकरण मे 02 व्यक्ति, थाना खम्हरिया 02 प्रकरण मे 02 व्यक्ति, चौकी मारो 02 प्रकरण मे 02 व्यक्ति, चौकी कंडरका 04 प्रकरण में 04 व्यक्तियों के खिलाफ धारा 110, 107,116 (3), 151 जा.फौ. के तहत कुल 13 प्रकरण में 13 व्यक्तियो के विरूद्ध प्रतिबंधात्मक कार्यवाही किया गया।

Sharing is caring ! When we share,door open for others

like our Facebok page



बेमेतरा : 29/Jul/2023

🌐 आम जगह पर शराब सेवन एवं शराब पीने की सुविधा उपलब्ध कराने वाले 04 आरोपियों के विरूद्ध आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही। 🌐

पुलिस अधीक्षक श्रीमती भावना गुप्ता (भा.पु.से.) के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पंकज पटेल, एसडीओपी बेमेतरा मनोज तिर्की, एसडीओपी बेरला तेजराम पटेल, डीएसपी राजेश कुमार झा, डीएसपी श्रीमती कौशिल्या साहू के मार्गदर्शन में बेमेतरा पुलिस द्वारा अवैध शराब, जुआ, सट्टा, गांजा पर कार्यवाही की जा रही है। जिसके तहत दिनांक 28.07.2023 को थाना साजा, नांदघाट एवं परपोडी पुलिस में आमजगह पर शराब सेवन एवं शराब पीने की सुविधा उपलब्ध कराने वाले का कुल 04 प्रकरणों में 04 आरोपियों के विरूद्ध धारा 36(च) एवं धारा 36 (सी) आबकारी एक्ट के तहत कार्यावाही की गई हैं।

आरोपीगण –

01. घनश्याम बंजारे उम्र 45 साल निवासी बोहतरा थाना साजा जिला बेमेतरा।

02. ठाकुर राम उम्र 47 साल निवासी बोहतरा थाना साजा जिला बेमेतरा।

03. आकाश ध्रुव उम्र 26 साल निवासी अमलडीहा थाना नांदघाट जिला बेमेतरा।

04. बसंत पाल उम्र 34 साल निवासी बुंदेली थाना छुईखदान ।

Sharing is caring ! When we share,door open for others

like our Facebok page